विज्ञापन
This Article is From May 10, 2019

Pooja Bedi की बेटी कर रही थीं डांस की प्रैक्टिस और तभी हुआ कुछ ऐसा- देखें Video

पूजा बेदी (Pooja Bedi) की बेटी आलिया फर्नीचरवाला (Alaia Furniturewalla) जल्द ही सैफ अली खान के साथ 'जवानी जानेमन' में नजर आएंगी. लेकिन सोशल मीडिया पर आलिया फर्नीचरवाला का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Pooja Bedi की बेटी कर रही थीं डांस की प्रैक्टिस और तभी हुआ कुछ ऐसा- देखें Video
आलिया फर्नीचरवाला (Alaia Furniturewalla) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

पूजा बेदी (Pooja Bedi) की बेटी आलिया फर्नीचरवाला (Alaia Furniturewalla) जल्द ही सैफ अली खान के साथ 'जवानी जानेमन' में नजर आएंगी. लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव आलिया फर्नीचरवाला (Alaia Furniturewalla) के वीडियो और फोटो अकसर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इन दिनों आलिया फर्नीचरवाला लंदन में छुट्टियों का लुत्फ ले रही हैं और अपनी क्यूट फोटो भी शेयर कर रही हैं. लेकिन कुछ दिन पहले आलिया फर्नीचरवाला (Alaia Furniturewalla) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वे डांस प्रैक्टिस कर रही थीं और डांस के दौरान कुछ बहुत ही मजेदार होता है. 

सपना चौधरी ने खेसारी लाल यादव संग स्टेज पर किया धमाकेदार डांस, Video ने उड़ाया गरदा

अक्षय कुमार की नागरिकता पर इस बॉलीवुड एक्टर ने किया ट्वीट, 'खिलाड़ी' ने इस अंदाज में दिया जवाब

पूजा बेटी (Pooja Bedi) की बेटी आलिया फर्नीचरवाला (Alaia Furniturewalla) ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था जिसमें वे कथक डांस की प्रैक्टिस कर रही थीं. लेकिन डांस खत्म होते-होते उनके साथ बहुत ही मजेदार वाकया होता है, और उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था. आलिया फर्नीचरवाला ने लिखा था कि उन्होंने दो घंटे तक प्रैक्टिस की लेकिन गुरुजी मानने का नाम ही नहीं लेते हैं. आलिया का ये वीडियो बहुत ही कमाल का है. 

अक्षय कुमार की नागरिकता पर इस बॉलीवुड एक्टर ने किया ट्वीट, 'खिलाड़ी' ने इस अंदाज में दिया जवाब

गायों का दूध दुहते नजर आए धर्मेंद्र, बोले- अपने गांव में सीखा था...

लेकिन आलिया फर्नीचरवाला (Alaia Furniturewalla) इन दिनों लंदन में हैं और अपनी बहुत ही क्यूट फोटो सोशल मीडिया पर डाल रही हैं. आलिया सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ फिल्म 'जवानी जानेमन (Jawaani Jaaneman)' में उनकी बेटी का किरदार निभा रही हैं. सैफ अली खान और आलिया फर्नीचरवाला की 'जवानी जानेमन' तो नितिन कक्कड़ डायरेक्ट कर रहे हैं.  इस फिल्म को सैफ अली खान भी को-प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग लंदन में होनी है.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com