
नई दिल्ली:
सुपरस्टार शाहरुख खान का मानना है कि उनके बेटे अबराम की खेल से पहचान कराने का यह सही समय है। अबराम 27 मई को तीन साल के हो जाएंगे। उन्हें बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हुए कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के मुकाबले के दौरान शाहरुख के साथ देखा गया।
इस मुकाबले में केकेआर ने सात रनों से जीत हासिल की। इस जीत के बाद शाहरुख ने कहा, 'कोई भी खेल, जो उसे खुशी दे। हां, यह खेल से उसका परिचय कराने का सही समय है।' उन्होंने कहा कि उनके बड़े बेटे आर्यन फुटबाल खेलते हैं। हालांकि, वह क्रिकेट खेलना चाहता है।
किंग खान ने मजाकिया लहजे में कहा कि अबराम एक रहस्यमयी फिल्डर हो सकते हैं, क्योंकि वह सामने खड़ा होता है, गेंद भी सामने डालता है, लेकिन वह उलटी दिशा में चली जाती है। मैच खत्म होने के बाद शाहरुख खान और अबराम ने ग्राउंड में जाकर कैच-कैच खेलते भी नजर आए। अबराम के इस अंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया। अबराम अक्सर आईपीएल के दौरान कोलकाता की टीम को चियर करने आते हैं।
अब देखिए, शाहरुख और अबराम की तस्वीरें-


(इनपुट एजेंसी से भी)
इस मुकाबले में केकेआर ने सात रनों से जीत हासिल की। इस जीत के बाद शाहरुख ने कहा, 'कोई भी खेल, जो उसे खुशी दे। हां, यह खेल से उसका परिचय कराने का सही समय है।' उन्होंने कहा कि उनके बड़े बेटे आर्यन फुटबाल खेलते हैं। हालांकि, वह क्रिकेट खेलना चाहता है।
किंग खान ने मजाकिया लहजे में कहा कि अबराम एक रहस्यमयी फिल्डर हो सकते हैं, क्योंकि वह सामने खड़ा होता है, गेंद भी सामने डालता है, लेकिन वह उलटी दिशा में चली जाती है। मैच खत्म होने के बाद शाहरुख खान और अबराम ने ग्राउंड में जाकर कैच-कैच खेलते भी नजर आए। अबराम के इस अंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया। अबराम अक्सर आईपीएल के दौरान कोलकाता की टीम को चियर करने आते हैं।
अब देखिए, शाहरुख और अबराम की तस्वीरें-




(इनपुट एजेंसी से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शाहरुख खान, अबराम, फोटो, आईपीएल9, ईडन गार्डन्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, Shahrukh Khan, AbRam, Photo, IPL9, Eden Gardens, Kolkata Knight Riders