विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2025

अक्सर वायरल होती हैं फोटो लेकिन सोशल मीडिया पर नहीं है इन सुपरस्टार्स की प्रोफाइल, एक तो कह चुके हैं- उन्हें जरूरत नहीं

इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन सितारों के अकाउंट आपको नहीं देखने को मिलेंगे.

अक्सर वायरल होती हैं फोटो लेकिन सोशल मीडिया पर नहीं है इन सुपरस्टार्स की प्रोफाइल, एक तो कह चुके हैं- उन्हें जरूरत नहीं
इन एक्टर्स के नहीं सोशल मीडिया अकाउंट
नई दिल्ली:

इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स हो या दूसरे अन्य प्लेटफॉर्म, फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के सितारे इसी मंच पर अपने प्रशंसकों के साथ रूबरू होते हैं. श्रद्धा कपूर, कार्तिक आर्यन हों या अन्य सितारे, इनके बड़ी संख्या में फॉलोअर्स भी हैं. हालांकि, कुछ ऐसे भी सितारे हैं, जो सोशल मीडिया से कोसो दूर हैं। जी हां! इस लिस्ट में आमिर खान से लेकर रानी मुखर्जी का भी नाम शामिल है. आमिर खान, रानी मुखर्जी, सैफ अली खान, रणबीर कपूर ये उन सितारों के नाम हैं, जो अपनी सफल फिल्मों के साथ फिल्म इंडस्ट्री को गुलजार रखते हैं. सोशल मीडिया से दूर रहने वाले सितारों में से कुछ का मानना है कि वे अपनी पर्सनल लाइफ को एंजॉय करते हैं, तो कुछ का मानना है कि जरूरी नहीं कि हर चीज सोशल मीडिया पर शेयर की जाए.

रणबीर कपूर फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम हैं, जो 'बर्फी','रॉकस्टार','एनिमल' जैसी फिल्में अपने दर्शकों को दे चुके हैं. हालांकि, अभिनेता सोशल मीडिया के किसी प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं. रणबीर का मानना है कि सोशल मीडिया पर रहने से स्टारडम कम हो सकता है. दूसरी वजह यह है कि वह अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना चाहते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने यह भी बताया था कि अपने प्रशंसकों से जुड़े रहने के लिए उन्हें सोशल मीडिया की जरूरत नहीं है.

रानी मुखर्जी की फैन फॉलोइंग के बारे में क्या ही कहा जा सकता है. 'कुछ कुछ होता है', 'कभी अलविदा ना कहना' जैसी फिल्मों से प्रशंसकों के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री सोशल मीडिया से दूर ही रहना पसंद करती हैं. एक साक्षात्कार के दौरान रानी ने बताया था कि वह सोशल मीडिया पर इसलिए नहीं हैं कि उनके मोबाइल फोन में सोशल मीडिया से जुड़ा कोई प्लेटफार्म नहीं है. वह फोन से दूर रहती हैं और पर्सनल लाइफ को एंजॉय करती हैं. अभिनेत्री का मानना है कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए नहीं बनी हैं.

पटौदी खानदान से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर हों या उनकी बहनें सबा और सोहा, सभी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. हालांकि, सैफ का मानना है कि उन्हें सोशल मीडिया पर ऐसा कुछ खास नहीं दिखता, जिस वजह से वह वहां पर एक्टिव हों. सैफ अली खान का कहना है कि उन्होंने कई सेलेब्स के प्रोफाइल देखे हैं और उन्हें कुछ खास नहीं दिखा.

खान की तिकड़ी पर नजर डालें तो शाहरुख खान हो या सलमान खान, दोनों ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अक्सर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं.हालांकि, आमिर खान इससे दूर हैं. एक समय था जब आमिर भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे. हालांकि, विवाद आदि को देखते हुए उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर सोशल मीडिया छोड़ने का फैसला लिया.

टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता फहमान खान ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से हाल ही में बात की और बताया था कि उन्हें सोशल मीडिया पसंद है, लेकिन एक हद तक. उन्होंने खुद इसका खुलासा किया. एक्टर के मुताबिक, जिंदगी के कुछ पलों को सबके साथ शेयर करना ठीक नहीं लगता. अभिनेता ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं। उनके हिसाब से सोशल मीडिया पर हर चीज अपडेट हो, यह जरूरी नहीं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com