इस साल शाहरुख खान ने चार साल बाद फिल्म पठान से बड़े पर्दे पर वापसी की. किंग खान की इस फिल्म को दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया. यही वजह है कि फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान की इस फिल्म का क्रेज अभी तक भी लोगों के दिमाग से नहीं गया है. इसका पता पठान के अभी तक सिनेमाघरों में रिलीज होने से पता चलता है. जी हां, पठान अभी तक सिनेमाघरों में रिलीज है.
इस बात की जानकारी किंग खान के फैन क्लब ने दी है. शाहरुख खान के फैंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक सिनेमाघर के टिकट शो का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. जिसमें पठान की शो टाइमिंग नजर आ रही है. शाहरुख खान के फैंस क्लब ने दावा किया है कि फिल्म पठान 25 हफ्तों बाद भी सिनेमाघरों में रिलीज है. फैन अपने ट्वीट में लिखा, '25 सप्ताह (6 महीने) हो गए हैं और पठान अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है और महामारी के बाद 25 सप्ताह तक चलने वाली पहली फिल्म बन गई है.'
It's been 25 weeks (6 months) & #Pathaan is still running in theatres & becomes the first film after the pandemic to run for 25 Weeks 🔥❤️#ShahRukhKhan #Jawan pic.twitter.com/FJqmUECEYY
— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) July 25, 2023
स्क्रीनशॉट के मुताबिक पठान मुशीराबाद के श्री साई राजा थिएटर में अभी तक रिलीज है. सोशल मीडिया पर किंग खान के फैन क्लब का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शाहरुख खान के फैंस ट्वीट पर कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म पठान इस साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे. फिल्म में किंग खान की एक्टिंग और उनके एक्शन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
एयरपोर्ट पर दिखे सारा अली खान समेत ये सितारे...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं