
शाहरुख खान की पठान बॉक्स ऑफिस की बादशाह बन चुकी है. फिल्म ने भारत में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है जबकि दुनिया भर में इसने 1,000 करोड़ से ज्यादा अपनी झोली में डाले हैं. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की 'पठान' हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. 'पठान' ओटीटी पर भी रिलीज हो गई है. अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्म खूब रंग जमा रही है. बेशक हर जगह छा जाने के बावजूद शाहरुख खान की पठान एक मोर्चे पर जरूर गच्चा खा गई है.
हम बात कर रहे हैं पठान की आईएमडीबी रेटिंग की. फिल्म यहां पर रेटिंग के मामले में कुछ चमत्कार नहीं कर सकी. आईएमडीबी की रेटिंग की बात करें तो पठान को 10 में से 6.1 मिली है. इस तरह यह एक एवरेज रेटिंग है. लेकिन फिल्म ब्लॉकबस्टर रही है. ऐसे में इसकी रेटिंग भी कुछ अनोखी होनी चाहिए था. लेकिन रेटिंग के मामले में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म इतनी खुशकिस्मत नहीं रही है. वहीं अगर बाहुबली 2 की बात करें जिसका रिकॉर्ड पठान ने तोड़ा है तो इसकी आईएमडीबी रेटिंग बहुत ही कमाल की है. बाहुबली 2 को आईएमडीबी पर 10 में से 8.2 की रेटिंग मिली है.
पठान की बात करें तो फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का बजट लगभग 250 करोड़ रुपये बताया जाता है. फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं और यह उनके स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. पठान में शाहरुख खान के साथ सलमान खान भी कैमियो में नजर आए थे. अब कहा जा रहा है कि सलमान खान की टाइगर 3 में पठान यानी शाहरुख खान की एंट्री हो सकती है, जिसके लिए मेकर्स ने जोरदार तैयारी कर रखी है.
दीपिका पादुकोण मुंबई एयरपोर्ट पर अमेरिकी सिंगर जेसन डेरुलो के पास से गुजरीं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं