विज्ञापन

पैपराजी ने भारती सिंह को कहा उबली हुई माधुरी दीक्षित, कॉमेडियन के फैन्स को आ गया गुस्सा

मंगलवार (15 अप्रैल) को भारती को मुंबई में लाफ्टर शेफ शो के सेट पर देखा गया. पैपराजी के लिए पोज देते समय एक फोटोग्राफर ने उन्हें 'उबली हुई माधुरी दीक्षित' कहा.

पैपराजी ने भारती सिंह को कहा उबली हुई माधुरी दीक्षित, कॉमेडियन के फैन्स को आ गया गुस्सा
पैपराजी ने भारती सिंह का बनाया मजाक
नई दिल्ली:

कॉमेडियन भारती सिंह ने हाल ही में लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के एक एपिसोड के लिए 'हम आपके हैं कौन' से माधुरी दीक्षित के लुक को रिक्रिएट किया. लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब एक फोटोग्राफर ने उन्हें बॉडी शेम करते हुए 'उबली हुई माधुरी दीक्षित' कह दिया. हालांकि भारती ने अपनी हाजिर जवाबी से इस पर चुटकी ली, लेकिन फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने इस कमेंट पर नाराजगी जताई.

भारती के माधुरी दीक्षित लुक ने मचा दी हलचल

मंगलवार (15 अप्रैल) को भारती को मुंबई में शो के सेट पर देखा गया. पैपराजी के लिए पोज देते समय एक फोटोग्राफर ने उन्हें 'उबली हुई माधुरी दीक्षित' कहा. भारती ने मजाकिया अंदाज में इस कमेंट का जवाब दिया और कहा, "किसने बोला उबली हुई माधुरी दीक्षित? अरे ये देखिए, उबलते हुए नहीं फ्राई किए हुए हैं. बोल नहीं सकते". उन्होंने यह भी कहा, "तुम भी ना".

 
भारती के फैन्स ने उनके बचाव में आकर पैपराजी की इनसेंसिटिव कमेंट की आलोचना की और इस आहत करने वाले कमेंट पर निराशा व्यक्त की. एक ने लिखा, "क्या अपमानजनक कमेंट है! वह बहुत सुंदर लग रही हैं और साड़ी को इतने अच्छे से पहनती हैं, जैसा कि उसे पहनना चाहिए." एक ने लिखा, "यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं है, ये पैप बहुत ही अनप्रोफेशनल हैं". एक कमेंट में लिखा था, "भारती ने पॉजिटिवली लिया...असली कॉमेडियन".

भारती सिंह का वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन 

2021 में भारती ने वजन कम करके सभी को चौंका दिया था. टेलीविजन पर्सनैलिटी और कॉमेडियन ने उस समय खुलासा किया था कि उन्होंने महज 10 महीनों में 15-16 किलो वजन कम कर लिया. भारती अस्थमा और डायबिटीज के रिस्क समेत वजन से जुड़ी समस्याओं से जूझ रही थीं लेकिन वजन कम करने के बाद, वह बहुत हेल्दी और एरनर्जेटिक महसूस करती हैं. हाल के दिनों में कुछ और वजन कम करने के बाद आज उनका वजन लगभग 71 किलो है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: