विज्ञापन
This Article is From May 15, 2024

पंचायत सीजन 3 का ट्रेलर रिलीज, प्राइम वीडियो के फुलेरा गांव में चुनावी दंगल, सचिवजी और प्रधानजी के बदले तेवर

पंचायत सीजन 3 का ट्र्रेलर रिलीज हो गया है. प्राइम वीडियो की इस वेब सीरीज जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और सांविका नजर आ रहे हैं.

पंचायत सीजन 3 का ट्रेलर रिलीज, प्राइम वीडियो के फुलेरा गांव में चुनावी दंगल, सचिवजी और प्रधानजी के बदले तेवर
पंचायत सीजन 3 का ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

प्राइम वीडियो ने कॉमेडी वेब सीरीज पंचायत सीजन 3 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. आठ एपिसोड वाला नया सीजन, फुलेरा में ग्रामीण जीवन में एक और मनोरंजक गोता लगाने का वादा करता है, जिसमें इसके परिचित पात्रों को नई चुनौतियों और संघर्षों का सामना करना पड़ेगा जबकि प्यार, दोस्ती और सामुदायिक भावना की नई राहें भी खुलेंगी. द वायरल फीवर की इस वेब सीरीज का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है. इसके लेखक चंदन कुमार हैं. पंचायत सीजन 3 में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और सांविका शामिल हैं. पंचायत सीजन 3 का प्रीमियर हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में प्राइम वीडियो पर 28 मई को होगा. 

पंचायत सीजन 3 के ट्रेलर में देखने को मिलता है कि अभिषेक (जितेंद्र कुमार), पंचायत सचिव के रूप में अपनी भूमिका में वापस आ गए हैं, उन्हें उच्च अध्ययन और बेहतर करियर के अवसरों के लिए अपनी आकांक्षाओं को संतुलित करते हुए ग्रामीण जीवन की विचित्र गतिशीलता से निपटना होगा. इस सारे ड्रामा के बीच अभिषेक को रिंकी के साथ बढ़ती दोस्ती राहत की तरह है. क्या अभिषेक प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच दरार को दूर करेंगे? क्या फुलेरा की राजनीति के बीच वह तटस्थ रह सकते हैं? क्या वह अपने सपनों का पीछा करने के लिए आजाद हो जाएंगे? ट्रेलर देखकर कुछ इस तरह के सवाल पैदा होते हैं.

पंचायत सीजन 3 ट्रेलर

पंचायत के निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा ने बताया, 'सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण, पंचायत के पीछे की अविश्वसनीय टीम को सलाम. अविश्वसनीय कलाकारों और सीरीज के लेखक चंदन कुमार, शब्दों के जादूगर, को इस शानदार स्क्रिप्ट को तैयार करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. और आइए उन अद्भुत निर्माताओं और प्राइम वीडियो को न भूलें जिन्होंने पंचायत का जादू पहले दिन से देखा और यह सुनिश्चित किया कि यह देश और दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचे, हमें सीजन 1 शुरू हुए चार साल हो गए हैं, और अब हम' सीजन 3 में प्रवेश कर रहे हैं. एक मल्टी-सीजन शो बनाना एक बड़ी चुनौती है, लेकिन सही स्क्रिप्ट, सही दृष्टि और सही लोगों के साथ, हम अपने दर्शकों के लिए नया सीजन लाने के लिए उत्साहित हैं. पंचायत सादगी की सुंदरता और ग्रामीण जीवन की समृद्धि का प्रमाण है. यह एक ऐसी सीरीज है जो गांव के लोगों के रोजमर्रा के संघर्षों में पाए जाने वाले लचीलेपन, हास्य और मानवता का जश्न मनाती है, और मुझे उनकी कहानियों को स्क्रीन पर लाने का हिस्सा बनने पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है.'

पंचायत के सचिवजी जितेंद्र कुमार ने कहा, 'इस शो का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है, यह पंचायत की वजह से है कि आज मैं एक घरेलू नाम हूं. आप जानते हैं, कहा जाता है कि एक बच्चे को बड़ा करने के लिए एक गांव की जरूरत होती है, और मेरे मामले में, मैं सचमुच मानता हूं कि एक कलाकार के रूप में विकसित होने में मेरी मदद करने के लिए फुलेरा के पूरे गांव की जरूरत पड़ी! मैं बेहद भाग्यशाली रहा हूं कि मुझे नीना जी, रघुबीर जी, फैसल और चंदन जैसे सह कलाकार मिले, जिससे मुझे एक अभिनेता के रूप में विकसित होने में काफी मदद मिली है. पिछले कुछ वर्षों में अभिषेक, मेरे किरदार और शो को जो प्यार और समर्थन मिला है, उससे यह साबित होता है कि लोग उन कहानियों का कितना आनंद लेते हैं जो जीवन में उतार-चढ़ाव को मजेदार और प्रासंगिक तरीके से दर्शाती हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com