विज्ञापन

सचिव जी को नहीं बल्कि इस एक्टर को पंचायत की रिंकी करती है खूब पसंद, रिपीट में देखती है उसकी फिल्में

पूजा सिंह या कहें सांविका, यही असली नाम है पंचायत वेब सीरीज की रिंकी के जो इस वेब सीरीज से घर घर तक पहुंच गईं . यूं तो हर कलाकारा की कोई ना कोई प्रेरणा होती है या फिर किसी ना किसी हीरो से ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन वो प्रेरित होते हैं.

सचिव जी को नहीं बल्कि इस एक्टर को पंचायत की रिंकी करती है खूब पसंद,  रिपीट में देखती है उसकी फिल्में
किस सुपरस्टार की फिल्में बार बार देखती हैं पंचायत की रिंकी ?
नई दिल्ली:

पूजा सिंह या कहें सांविका, यही असली नाम है पंचायत वेब सीरीज की रिंकी के जो इस वेब सीरीज से घर घर तक पहुंच गईं . यूं तो हर कलाकारा की कोई ना कोई प्रेरणा होती है या फिर किसी ना किसी हीरो से ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन वो प्रेरित होते हैं और ऐसा ही हुआ पंचायत की रिंकी यानी संविका के साथ जो शाहरुख की बहुत बड़ी फैन निकलीं. जब एनडीटीवी ने उनसे खास बातचीत के दौरान पूछा कि कौन सा हीरो या स्टार उनकी प्रेरणा है तो उनका जवाब कुछ ऐसा था, “मुझे शाहरुख सर बहुत पसंद हैं. मैं कहूंगी कि उनकी जो फिल्में हैं, वो मैं कभी भी देख सकती हूं. अगर मैं खाना खा रही हूं, तब भी मैं उन्हें रिपीट पर देख सकती हूं. बहुत कम फिल्में होती हैं जिन्हें आप अनगिनत बार देख सकते हैं. पहली बार आप थिएटर में ध्यान से देखते हो और फिर जब भी थोड़ा फन चाहिए होता है, मैं शाहरुख सर की पिक्चर्स ही लगाती हूं.

ये भी पढ़ें: रेटिंग 8 और OTT पर धमाल, 72 घंटे में इस सीरीज ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, भूल जाएंगे जॉली एलएलबी

सांविका ने आगे कहा, “उनकी पुरानी फिल्में जैसे ‘डुप्लीकेट', ‘यस बॉस', ‘बादशाह' मुझे बहुत मजा आता है ये सब देखकर. ये बहुत एंटरटेनिंग होती हैं और उनमें जो ह्यूमर है, वो मुझे बहुत पसंद आता है. और हां, उनका बोलने का अंदाज भी कमाल का है. जितने इंटरव्यूज मैंने देखे हैं, उनमें उनकी जो स्पॉन्टेनेसिटी है, वो लाजवाब होती है. मैं मानती हूं कि मैं वैसी बन तो नहीं सकती, लेकिन मैं चाहती हूं कि मैं भी वैसा जवाब देना सीखूं. प्रेजेंस ऑफ माइंड और ह्यूमर… कमाल का होता है वो.”

जब सांविका से पूछा गया कि हिंदी सिनेमा की किन अभिनेत्रियों से उन्हें प्रेरणा मिलती है, तो उन्होंने कहा, “तब्बू मैम का काम मुझे बहुत पसंद है. कोंकणा सेन मैम की परफॉर्मेंस भी बहुत प्रभावशाली लगती है. ‘तिलौती मां' शो में जो काम दिखा है, वो भी मुझे बहुत पसंद आया. अगर मैं उन लेवल तक पहुंच सकूं, तो ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी. शायद ये एक बड़ी बात लगती हो, लेकिन मैं सच में वहां तक पहुंचना चाहती हूं. अब तो मैं चाहती हूं कि मैं लीड कैरेक्टर्स करूं. ओटीटी पर भी और फिल्मों में भी और ऐसे किरदार निभाऊं जिनमें ग्राफ हो.

अपनी बात को खत्म करते हुए सांविका ने कहा, “मैं बहुत सारी पिक्चर्स देखती हूं और मुझे इस बात का थोड़ा खेद होता है कि ज्यादातर कहानियों में लड़की सिर्फ लड़के को रास्ता दिखाने आती है… फिर लड़की मर जाती है. या फिर लड़की सिर्फ दो-तीन गानों तक सीमित रहती है और लड़का बदला लेता है. ज्यादातर मास एंटरटेनमेंट फिल्मों की यही स्टोरीलाइन होती है. मैं चाहती हूं कि जब मैं कोई किरदार करूं तो उसमें एक ठोस ग्राफ हो, जिसमें मुझे करने में मजा आए, कुछ मजेदार, मीनिंगफुल, ‘मीटी रोल्स टाइप्स'.” सांविका अभी कई कामों में व्यस्त हैं हालांकि उन्होंने उनके आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में खुलासा नहीं किया पर आने वाले वक्त में वो इन प्रोजेक्ट्स पर रोशनी डालेंगी .

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com