विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2025

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, ऑर्गन पड़ गए थे काले, शरीर के पास थे कीड़े..."

फोरेंसिक विशेषज्ञों ने पुष्टि की कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की बॉडी "सड़ने की एडवांस अवस्था" में थी. 

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, ऑर्गन पड़ गए थे काले, शरीर के पास थे कीड़े..."
Pakistani actress Humaira Asghar : हुमैरा असगर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नए खुलासे
नई दिल्ली:

पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल हुमैरा असगर अली का मृत शरीर उनके कराची के अपार्टमेंट से मिला था. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस की मौत बॉडी मिलने से 9 महीने पहले हो चुकी थी. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, 32 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस टीम और अदालत द्वारा नियुक्त एक जमानतदार को उस समय उनकी बॉडी मिली. जब वह अपार्टमेंट खाली करने के अदालत के आदेश का पालन कर रहे थे. वहीं अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक्ट्रेस की मौत के बारे में नए खुलासे सामने आए हैं. 

फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने पुष्टि की है कि हुमैरा का शरीर "सड़ने की एडवांस्ड अवस्था" में था, जिसके  ऑर्गन "अज्ञात पिंड" में बदल गए थे और उनके चेहरे के फीचर पहचान में नहीं आ रहे थे. रिपोर्ट में कहा गया है, "शरीर के कुछ हिस्सों में मसल टिश्यू पूरी तरह से गायब थे, और हड्डियां छूते ही टूटने लगी. ऑटोलिसिस के माध्यम से मस्तिष्क का पदार्थ पूरी तरह से सड़ गया था, और अंदरूनी ऑर्गन काले पड़ गए थे. जोड़ों में कार्टिलेज अनुपस्थित थी. हालांकि, हड्डियों में कोई फ्रैक्चर नहीं पाया गया."

जांचकर्ताओं ने अवशेषों में कीड़ों की उपस्थिति भी देखी. आगे कहा गया, "पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, सिर और रीढ़ की हड्डी तो थी, लेकिन रीढ़ की हड्डी नहीं थी क्योंकि शरीर बुरी तरह सड़ चुका था. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि भूरे रंग के कीड़े मौजूद थे, खासकर बालों में, लेकिन कोई कीड़ा नहीं मिला." वहीं बॉडी सड़ने के कारण मौत का सही कारण अभी सामने नहीं आया है. जबकि जियो न्यूज के मुताबिक डीएनए प्रोफाइलिंग और टॉक्सिकोलॉजी टेस्ट चल रहे हैं, जिससे मामला साफ हो सकता है. 

ये भी पढ़ें- बर्तनों पर लगे जाले, सूखे पानी के पाइप, कटा हुआ बिजली कनेक्शन, क्या 10 महीने पहले हो गई थी पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com