विज्ञापन

14 मार्च को होली खेलने का नहीं है मूड तो नो टेंशन, OTT पर रिलीज हो रही हैं ये 16 फिल्में और वेब सीरीज

होली की छुट्टी के साथ ही आपको भी लॉन्ग वीकेंड मिल गया होगा, लेकिन आप होली खेलने नहीं चाहते तो आप ओटीटी पर यह लेटेस्ट रिलीज मूवी और वेब सीरीज बिंज वॉच कर सकते हैं.

14 मार्च को होली खेलने का नहीं है मूड तो नो टेंशन, OTT पर रिलीज हो रही हैं ये 16 फिल्में और वेब सीरीज
OTT पर रिलीज हो रही हैं ये 16 फिल्में और वेब सीरीज
नई दिल्ली:

क्या आपको भी होली के रंगों से एलर्जी है, लेकिन आप अपनी होली की छुट्टियों को ऐसे ही वेस्ट नहीं जाने देना चाहते, तो आप होली के लॉन्ग वीकेंड को घर पर बैठे एंजॉय कर सकते हैं और मजेदार लेटेस्ट वेब सीरीज और मूवीस का लुत्फ उठा सकते हैं. चलिए हम आपको बताते हैं कि 14 मार्च को कौन सी नई वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली है, जिन्हें आप फैमिली और फ्रेंड्स के साथ एंजॉय कर सकते हैं.

हिंदी ओटीटी रिलीज
14 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ढेर सारी हिंदी फिल्में भी स्ट्रीम हो रही है, जिसमें जी5 पर वनवास, नेटफ्लिक्स पर कंगना रनौत की इमरजेंसी और आजाद रिलीज होने वाली है. इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर अचारी बा, अमेजॉन प्राइम पर बी हैप्पी मूवी रिलीज होगी.

इंग्लिश ओटीटी रिलीज
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इंग्लिश में भी कई सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही है, इसमें नेटफ्लिक्स पर द आउट टर्न, द इलेक्ट्रिक स्टेट, एडोलसेंस स्ट्रीम होगी. वहीं, अमेजॉन प्राइम पर ग्लेडिएटर रिलीज होगी. अगर आपको कोरियन ड्रामा देखना पसंद है, आप अमेजॉन प्राइम पर बेडेविल्ड भी स्ट्रीम होने वाली है.

साउथ मूवी लेटेस्ट रिलीज
अगर आपको साउथ मूवी देखना पसंद हैं, तो 14 मार्च को ढेर सारी साउथ इंडियन मूवीज भी रिलीज हो रही है. जिसमें एजेंट सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी. इसके अलावा सन नेक्स्ट पर राम राघवन, मनोरमा मैक्स ओरु जाति जठकम, प्राइम वीडियो पर अर्जुन फाल्गुन जैसी फिल्में रिलीज होगी. ऐसे में अगर आप भी साउथ से लेकर हिंदी और इंग्लिश फिल्में देखना चाहते हैं, तो होली वीकेंड पर इन फिल्मों और वेब सीरीज को स्ट्रीम कर सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: