क्रिकेट के एशिया कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला चल रहा है. दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मुकाबला हमेशा से खास रहा है. आम से लेकर खास तक भारत-पाकिस्तान के मैच को एन्जॉय कर रहे हैं. वहीं इस मुकाबले में फिल्मी रंग भी देखने को मिल रहा है. दुबई के स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले में भारतीय फिल्मों के गाने सुनने के मिले हैं. उनमें से एक साउथ सिनेमा की सुपरहिट फिल्म पुष्पा का गाना ‘ऊ अंटावा'सुनने को मिला है.
जी हां, लंबे ब्रेक के बाद स्टेडियम के अंदर ‘ऊ अंटावा' सुनने को मिला है. वहीं इसके अलावा भारत-पाकिस्तान का मैच देखने साउथ सिनेमा के एक्टर विजय देवरकोंडा देखने पहुंचे. स्टेडियम में उन्हें भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाते हुए देखा गया है. वहीं बॉलीवुड अभिनेता ट्विटर के जरिए फैंस को बता रहे हैं कि वह भारत-पाकिस्तान का मैच देख रहे हैं और वह ट्वीट के जरिए फैंस से मैच का नतीजा पूछ रहे हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, 'क्या लगता है ?'
Kya lagta hai? #INDvsPAK #AsiaCup2022
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) August 28, 2022
Anna. 🤩@TheDeverakonda #LigerHuntBegins #LIGER #vijaydeverakonda pic.twitter.com/J77gNY5m8L
— Thedeverakonda (@VijayDe78593148) August 28, 2022
#VijayDeverakonda looks like a million bucks as he attends the INDvPAK match in Dubai 😍😍❤#INDvsPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/lsdb1Pf3i4
— PAVAN KUMARᴸᶦᵍᵉʳᵒⁿᴬᵘᵍ²⁵🐯 (@PavanKumar2075) August 28, 2022
सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन का यह ट्वीट वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि एशिया कप 2022 के मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. इसके बाद पाकिस्तान की टीम 147 रन के साथ ऑल आउट हो गई. वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान की बैटिंग में कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट निकालकर दिया जबकि हार्दिक पंड्या ने 3 बड़ी सफ़लता हासिल की. वहीं आवेश खान के हाथ 1 विकेट लगी.
शिल्पा शेट्टी ने चोटिल होने के बावजूद व्हीलचेयर पर कार्यक्रम में की शिरकत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं