विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2023

शाहरुख और सलमान नहीं ये है सबसे ज्यादा टैक्स देने वाला हीरो, एक्ट्रेसेस में इस हसीना ने छोड़ा सब को पीछे

भले ही बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शाहरुख खान और सलमान खान का नाम सामने आता है. लेकिन टैक्स भरने के मामले में ऐसा बिल्कुल नजर नहीं आ रहा है.

शाहरुख और सलमान नहीं ये है सबसे ज्यादा टैक्स देने वाला हीरो, एक्ट्रेसेस में इस हसीना ने छोड़ा सब को पीछे
सबसे ज्यादा टैक्स भरते हैं ये बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस

टैक्स जमा करने का जब भी मौका आता है बॉलीवुड सितारे सबसे आगे रहते हैं. अपने एक्टिंग से, फिल्म प्रोडक्शन, फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन, एड शूट और दूसरे वेंचर्स से होने वाली कमाई का बड़ा हिस्सा बॉलीवुड स्टार्स बतौर टैक्स जमा करते हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो लगता है कि शाहरुख खान,  सलमान खान जैसे सितारे सबसे ज्यादा टैक्स देते होंगे. जबकि सालाना सबसे ज्यादा टैक्स देने वालों में अक्षय कुमार सबसे आगे हैं. वो भी एक या दो साल से नहीं बल्कि लगातार कई सालों से वो सबसे ज्यादा टैक्स देते आ रहे हैं.

टैक्स के मामले में हीरो नं. 1

न सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि अक्षय कुमार पूरे देश में सबसे ज्यादा टैक्स जमा करने वाले लोगों में से एक हैं. क्लीयर टैक्स और दूसरी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार ने साल 2021-2022 के लिए 29.5 करोड़ रु. का टैक्स जमा किया था. जीक्यू के मुताबिक अक्षय कुमार की टोटल नेटवर्थ 2660 करोड़ है. एक साल में वो अलग अलग फिल्मों और एंडोर्समेंट के जरिए 3 सौ करोड़ रु. तक कमाते हैं. अक्षय कुमार से पहले अमिताभ बच्चन एक बार 70 करोड़ रु. का भारीभरकम टैक्स अदा कर चुके हैं. सलमान खान 25 से 30 करोड़ रु. तक टैक्स अदा कर चुके हैं.

ये है सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली एक्ट्रेस

एक्टर्स में अक्षय कुमार सबसे आगे हैं तो एक्ट्रेस में टैक्स जमा करने के मामले में टॉप पर हैं दीपिका पादुकोण. दीपिका पादुकोण दस करोड़ रु. तक का टैक्स जमा  कर चुकी हैं. उनके बाद सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं आलिया भट्ट. मीडिया  रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया भट्ट भी 4 से 5  करोड़ रु. तक का टैक्स जमा कर चुकी हैं. करीब दस साल पहले सबसे ज्यादा टैक्स यानी कि 5  करोड़ रु. चुका कर कैटरीना कैफ  टैक्स देने में सारी एक्ट्रसे में सबसे आगे रही हैं.

रणवीर सिंह के साथ स्पॉट हुईं आलिया भट्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Akshay Kumar, Deepika Padukone, अक्षय कुमार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com