नोरा फतेही (Nora Fatehi) का 'बाटला हाउस' का सॉन्ग 'साकी साकी' इन दिनों हर ओर छाया हुआ है और नोरा फतेही के डांसिंग अंदााज को काफी पसंद भी किया जा रहा है. नोरा फतेही की अगली फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' और उससे संबंधित कई वीडियो वो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर भी कर रही हैं. लेकिन नोरा फतेही (Nora Fatehi) का फायर डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने इस प्रैक्टिस वीडियो को पोस्ट करते हुए इमोशनल मैसेज भी लिखा है. नोरा फतेही ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ''साकी-साकी' की शूटिंग से पहले का दिन. मेरे पास फायर डांसिंग सीखने के लिए बस दो दिन थे. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहली बार इस डांस को करने का डर मेरे चेहरे पर साफ झलक रहा है. मेरी धड़कनें काफी तेज थीं और मैं पसीने से भीगी हुई थी.'
किंग खान की बेटी सुहाना खान ले रही हैं बेली डांस की ट्रेनिंग, Photo हुई वायरल
एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने आगे लिखा, 'लेकिन बहुत थोड़े समय में मैंने ये तकनीक सीख ली क्योंकि मैंने अपने डर के आगे अपने दृढ़ निश्चय को रखा. अब मैंने ये स्किल सीख लिया है और मुझे इसके लिए बहुत गर्व है.' नोरा फतेही का हाल ही में फिल्म 'बाटला हाउस (Batla House)' का गाना 'साकी-साकी (Saki-Saki)' रिलीज हुआ था. इस गाने में नोरा फतेही अपनी जबरदस्त डांसिंग से धमाल मचा रही हैं. यूट्यूब पर ये गाना आते ही छा गया था. नोरा के इस गाने का क्रेज फैन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस गाने में नोरा आग के बीच तहलका मचाती नजर आ रही हैं.
हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने 'हट जा ताऊ' से डीजे पर लगाई आग, Video हुआ वायरल
बता दें नोरा फतेही (Nora Fatehi) बिग बॉस के सीजन 9 से काफी फेमस हुई थीं. शो में उनके डांस की खूब तारीफ हुई थी, जिसके बाद बॉलीवुड की कई फिल्मों में नोरा फतेही ने स्पेशल सॉन्ग किए. नोरा ने 'सत्यमेव जयते (Satyamev Jayate)' में 'दिलबर (Dilbar)' सॉन्ग पर अपने जबरदस्त डांस से काफी तारीफें बटोरी थीं. जिसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई स्पेशल सॉन्ग किए. इन दिनों एक्ट्रेस नोरा फतेही वरुण धवन (Varun Dhawan) और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' (Street Dancer) की शूटिंग में व्यस्त हैं. ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं