विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2019

नोरा फतेही का 'एक तो कम जिंदगानी' में डांस देखा तो भूल जाएंगे 'दिलबर' और 'साकी साकी', Teaser Out

Nora Fatehi Dance Video: नोरा फतेही का डांस में कोई सानी नहीं है. नोरा जब डांस करती हैं, तो पूरी शिद्दत से करती हैं. नोरा फतेही का 10 अक्तूबर को नया सॉन्ग रिलीज हो रहा है, और 'एक तो कम जिंदगानी (Ek Toh Kum Zindagani)' सॉन्ग का टीजर रिलीज हो गया है.

नोरा फतेही का 'एक तो कम जिंदगानी' में डांस देखा तो भूल जाएंगे 'दिलबर' और 'साकी साकी', Teaser Out
Nora Fatehi Video: नोरा फतेही के नए सॉन्ग के टीजर ने मचाई धूम
नई दिल्ली:

नोरा फतेही (Nora Fatehi) का डांस में कोई सानी नहीं है. नोरा फतेही जब डांस करती हैं, तो पूरी शिद्दत के साथ करती हैं. इसी वजह से उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर अकसर छाए रहते हैं. लेकिन नोरा फतेही का 10 अक्तूबर को नया सॉन्ग रिलीज हो रहा है, और 'एक तो कम जिंदगानी (Ek Toh Kum Zindagani)' सॉन्ग का टीजर रिलीज हो गया है, और इस सॉन्ग में नोरा फतेही (Nora Fatehi) का जो कमाल का डांस नजर आ रहा है, उसे देखा तो उनके पुराने सॉन्ग 'दिलबर' और 'साकी साकी' को भूल जाएंगे. नोरा फतेही का यह सॉन्ग सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और तारा सुतारिया की फिल्म 'मरजावां' में नजर आने वाला है. 

Viral Video: 'नशे सी चढ़ गई' पर डांस कर रहे थे रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण का यूं दिखा रोमांटिक अंदाज

Bigg Boss Eviction: हो गया खुलासा, इस हफ्ते 'बिग बॉस' से बाहर हो सकती हैं ये कंटेस्टेंट

नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने इस टीजर को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी शेयर किया है. नोरा फतेही ने लिखा हैः 'करने हर दिलबर पे फतेह, आ रही है नोरा फतेही! डांस फ्लोर पर आग लगाने के लिए हो जाओ तैयार. एक तो कम जिंदगानी टीजर आउट.' इस तरह नोरा फतेही ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि वे इस गाने से डांस फ्लोर पर तूफान लाने वाली हैं. वैसे भी इस टीजर में उनके डांस मूव्ज बहुत ही कमाल के हैं, और इसके साथ ही उनके एक्सप्रेशंस भी काफी जानदार रहते हैं. 

कपिल शर्मा के डर से अपनी बीवी को शो में लेकर नहीं आया से शख्स, वीडियो में खोल दी कॉमेडी किंग की पोल

शाहरुख खान से फैन ने पूछा 'दशहरे पर Ra-One की सीडी क्यों नहीं जला देते' तो किंग खान का यूं आया जवाब

नोरा फतेही (Nora Fatehi) का ये सॉन्ग 'मरजावां (Marjaavaan)' में नजर आएगा. इस फिल्म को मिलाप झावेरी ने डायरेक्ट किया है, और इसमें रितेश देशमुख विलेन के रोल में दिख रहे हैं. मरजावां 22 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. वैसे इन दिनों नोरा फतेही का डांस अधिकतर फिल्मों में देखने को मिल रहा है. नोरा फतेही श्रद्धा कपूर और वरुण धवन के साथ 'स्ट्रीट डांसर' में भी नजर आएंगी.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com