
कोंकणी रीति रिवाज से शादी के बाद रणवीर सिंह (Ranveer Singh) व दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के घरवाले
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रणवीर-दीपिका की शादी की नई फोटो
इंटरनेट पर होने लगी वायरल
परिवार के साथ कुछ यूं दिखी जोड़ी
रणवीर सिंह ही नहीं, दीपिका पादुकोण के ससुर भी हुए फिल्मी, बोले- 'ये दीवानी तो भवनानी हो गई...'
निताशा ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'हम और हमारे...' एक और तस्वीर न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया है. इस तस्वीर में नई नवेली शादीशुदा दीपिका पादुकोण के अलावा उनकी स्टाइलिस्ट शलीना नतानी, सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट गेब्रियल जॉर्जी समेत अन्य दोस्त व घरवाले दिख रहे हैं. यह दोनों तस्वीर 14 नवंबर को कोंकणी रीति-रीवाज से शादी की बाद की है. गेब्रियल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सब्यसाची मुखर्जी के साथ सेल्फी पोस्ट की है. बता दें सब्यसाची मुखर्जी वहीं हैं, जिन्होंने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के कपड़ों को डिजाइन किया है.
Deepika-Ranveer Wedding: रणवीर सिंह पर खूब जंची शेरवानी, दीपिका पादुकोण ने काली छतरी से छिपाया चेहरा
Visual of Deepika Padukone & Ranveer Singh with their friends & family after getting married. They got married in a two-day function on November 14-15 in Italy's Lombardy. pic.twitter.com/L77IL7f3it
— ANI (@ANI) November 16, 2018
इससे पहले रणवीर की स्टाइलिस्ट ने निताशा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फोटो लगाते हुए लिखा, ''मिस्टर भवनानी सीनियर के शब्दों में कहा जाए तो 'ये दीवानी तो भवनानी हो गई' ''. बता दें, बाजीराव मस्तानी का गाना 'दीवानी मस्तानी' स्टाइल में यह डायलॉग कहा गया. हालांकि यह लाइन गुरुवार को तस्वीर आने के बाद से ही वायरल हो गया था. दीपिका पादुकोण के ससुर ने जब ऐसा कहा तो इंटरनेट पर वायरल हो गया.
Deepika-Ranveer की Wedding Pics के लिए बेताब हैं स्मृति ईरानी, कंकाल की फोटो पोस्ट कर लिखा कुछ ऐसा...

बता दें, पिछले दो दिनों के भीतर रणवीर-दीपिका की शादी (Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding) को लेकर लोगों के बीच काफी एक्साइटमेंट बनी हुई थी. शादी की तस्वीरें या वीडियो लीक न हो, इसका स्टार्स ने खास ख्याल रखा गया. अब दीपिका (Deepika Padukone) और रणवीर (Ranveer Singh) बेंगलुरू और मुम्बई में शादी की रिसेप्शन देंगे. लेक कोमो में शादी के बाद दीपिका बेंगलुरू में 21 नवंबर को और रणवीर मुंबई में 28 नवंबर को रिसेप्शन पार्टी देंगे. बेंगलुरू के लीला पैलेस और मुम्बई के हयात होटल में रिसेप्शन होगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं