विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2020

Neha Kakkar ने शादी में पति संग 'प्यार तेनु करदे गबरू' पर यूं किया डांस, बार-बार देखा जा रहा Video

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Neha Kakkar ने शादी में पति संग 'प्यार तेनु करदे गबरू' पर यूं किया डांस, बार-बार देखा जा रहा Video
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अभी भी खूब वायरल हैं. अब फिर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) शादी के बाद 'प्यार तेनु करदे गबरू' (Pyar Tenu Karde Gabru) पर जोरदार डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को वुम्पला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया गया है. फैन्स को दोनों कलाकारों का यह अंदाज खूब पसंद आ रहा है.

Neha Kakkar ने शादी में बलम पिचकारी पर यूं किया डीजे पर डांस, रोहनप्रीत सिंह भी थिरकते आए नजर- देखें Video

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ इस वीडियो में उनके करीबी लोग भी नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बलम पिचकार सॉन्ग की बीट पर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह डांस करते नजर आए थे. बता दें कि नेहा कक्कड़  और रोहनप्रीत सिंह ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था. हाल ही में दोनों का सॉन्ग नेहू दा व्याह भी रिलीज हुआ है, जिसमें दोनों की जोड़ी देखने लायक है. 

नेहा कक्कड़ पर सासू मां ने यूं लुटाया प्यार, हाथ जोड़े यूं नजर आई सिंगर, देखें वायरल Photos

Kudi tu chocolate hai #nehupreet #nehudavyah . @nehakakkar @rohanpreetsingh @tonykakkar @sonukakkarofficial @avneetkaur_13 @anshul300 @riyaz.14 @raghav.sharma.14661 . . . ________________________________ [: Follow for best pics] [: Follow for best throwbacks] [: Follow for beautiful videos] [: Follow for amazing edits] [: Follow for best reels] ________________________________ @team__tonykakkar @team__tonykakkar @team__tonykakkar @team__tonykakkar @team__tonykakkar @team__tonykakkar . . . • • • • • • • ???????????????????????? ???????????????? #nehakakkar #rohanpreetsingh #rohanpreet #nehukishaadi #nehudiaries #neheart #nehuhappyneheartshappy #nehakakkarsongs #nehakakar #nehakakkarlive #nehakakkarwedding #nehearts #nehakakkarfans #nehu #shaadi #vyah #weddingoftheyear #weddingdaseason #dance #masti #tonykakkar #team_tonykakkar #riyaz #avneetkaur

A post shared by Tony kakkar???? (@team_tonykakkar) on

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) ने गुरुद्वारे में फेरे लिये थे. फेरे लेने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला भी पहनाई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा और रोहनप्रीत सिंह की शादी में केवल परिवार और खास दोस्त ही शामिल हुए थे. बता दें कि जहां नेहा कक्कड़ ने दिलबर, सेकंड हैंड जवानी और कई जबरदस्त गानों से बॉलीवुड की दुनिया में अपनी पहचान बनाई है तो वहीं रोहनप्रीत सिंह ने भी राइजिंग स्टार में लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. 

WATCH NDTV EXCLUSIVE: भारत में कब उपलब्ध होगी COVID-19 Vaccine, क्या होगी कीमत
(सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) की NDTV से बातचीत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com