बॉलीवुड की सिंगिंग क्वीन नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के वीडियो अकसर सोशल मीडिया पर धमाल मचाते हैं. नेहा कक्कड़ के वीडियो आते ही इंटरनेट पर छा जाते हैं. हाल ही में सिंगर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में नेहा और उनके भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) की जोड़ी खूब धमाल मचाती नजर आ रही है. वीडियो में नेहा कक्कड़ अपने भाई के साथ मिलकर 'आंख मारे (Aankh Maarey Song)' गाने पर जबरदस्त एक्सप्रेशंस देती नजर आ रही हैं.
वीडियो में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के एक्सप्रेशंस फैन्स को काफी पसंद आ रहे हैं. सिंगर का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बता दें, हाल ही में नेहा कक्कड़ और सन्नी कौशल का नया सॉन्ग 'तारों के शहर' रिलीज हुआ है. इस गाने में दोनों की जोड़ी काफी जबरदस्त लग रही है. यह गाने आते ही यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा था.
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अपने भाई व संगीतकार-गायक टोनी कक्कड़ के साथ मिलकर हाल ही में 'भीगी-भीगी (Bheegi Bheegi)' सॉन्ग लेकर आई थीं. इस गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया था. उनके इस रोमांटिक गाने को टोनी कक्कड़ और प्रिंस दूबे ने मिलकर लिखा है. नेहा कक्कड़ ने दिलबर, काला चश्मा, गरमी, आंखे मारे, सेकेंड हैंड जवानी, कोका कोला जैसे गाने गाकर सुर्खियां बटोरी हैं. उनके ये गाने खूब सुने जाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं