रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के बाद नीतू कपूर आज काम पर लौट आई हैं. उन्हें एक रियलिटी टेलीविज़न शो, हुनरबाज़: देश की शान के सेट पर डांस दीवाने जूनियर्स के साथ देखा गया. इस शो में वह जज हैं. यह रियलिटी शो अगले वीकेंड कलर्स पर प्रसारित होना शुरू होगा. नीतू को सेट के पास मीडिया ने घेर लिया, जहां वह मीडिया को अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं. वीडियो में नीतू खुशी-खुशी मेंहदी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं, बाद में उन्होंने पपराजी के लिए पोज भी दिए. ब्लैक मैटेलिक सेक्विन जैकेट और स्लिट पैंट में नजर आ रही एक्ट्रेस बिल्कुल स्टनिंग लग रही थीं.
इससे पहले आज नीतू ने इंस्टाग्राम पर अपने दिवंगत पति ऋषि कपूर को एक पोस्ट समर्पित किया था. फोटो में उन्होंने अपने बेटे रणबीर कपूर के साथ पोज दिया, जो दूल्हा के लुक में थे. फोटो शेयर करते हुए उन्होने लिखा, "यह कपूर साब को समर्पित है. आपकी इच्छा पूरी हुई." उन्होंने लाल दिल और बुरी नजर वाले इमोजी भी कैप्शन के साथ शेयर किया. नीतू ने अपनी बहू आलिया भट्ट का परिवार में स्वागत करते हुए एक प्यारी सी फोटो और पोस्ट शेयर की. नीतू ने रणबीर और आलिया की शादी की फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "माई वर्ल्ड."
बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल को शादी की. यह समारोह रणबीर कपूर के घर में हुआ. शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. इंस्टाग्राम पर इसे ऑफिशियल करते हुए आलिया ने शेयर किया, "आज, अपने परिवार और दोस्तों से घिरे हुए, घर पर ... हमारे पसंदीदा स्थान पर - जिस बालकनी में हमने अपने रिश्ते के पिछले 5 साल बिताए हैं - हमने शादी कर ली. हमारे पीछे पहले से ही बहुत कुछ है, हम एक साथ और अधिक यादें बनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते ... यादें जो प्यार, हंसी, कंफर्ट, साइलेंस, मूवी नाइट्स, बेवकूफाना झगड़े, वाइन और खुशी से भरी हैं. हमारे जीवन में इस बहुत ही महत्वपूर्ण समय में सभी के प्यार के लिए धन्यवाद. इसने इस पल को और खास बना दिया है."
ये भी देखें : KGF चैप्टर 2 : साऊथ के सुपरस्टार यश से खास बाचतीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं