विज्ञापन

क्या बॉलीवुड की अगली ऐश्वर्या होंगी नवाजुद्दीन सिद्दीकी बेटी?, शोरा का लेटेस्ट लुक देख कर शॉक्ड हुए फैंस, बोले- ये तो हूबहू ऐश दिखती है

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बेटी शोरा सिद्दीकी के कैमरे के सामने आते ही बवाल मच गया है और लोग उनकी खूबसूरती की तुलना ऐश्वर्या राय से कर रहे हैं.

क्या बॉलीवुड की अगली ऐश्वर्या होंगी नवाजुद्दीन सिद्दीकी बेटी?, शोरा का लेटेस्ट लुक देख कर शॉक्ड हुए फैंस, बोले- ये तो हूबहू ऐश दिखती है
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बेटी शोरा को लोग ऐश्वर्या से कर रहे कंपेयर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी नई फिल्म कोस्टाओ से चर्चा में हैं. यह फिल्म बीती 1 मई को जी 5 पर स्ट्रीम हो चुकी है. हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग हुई है, जहां फिल्म की स्टारकास्ट और इसके मेकर्स नजर आए थे. नवाजुद्दीन अपनी बेटी शोरा सिद्दीकी को कोस्टाओ की स्क्रीनिंग पर लेकर पहुंचे थे. अब फिल्म की स्क्रीनिंग से नवाज का बेटी संग वीडियो वायरल हो रहा है और लोगों का एक्टर की बेटी पर ध्यान जा रहा है. शोरा यहां ब्लैक ड्रेस में पहुंची थी और बेहद सुंदर दिख रही थी. सोशल मीडिया पर वायरल उनके वीडियो को देख लोग उनकी तुलना ऐश्वर्या राय के यंग लुक से कर रहे हैं.
 

ऐश की तरह दिखती है नवाज की बेटी
कुछ लोगों का कहना है कि शोरा को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा आ गई हो. वैसे देखा जाए तो शोरा अपने स्टार पिता नवाज की तरह दिख रही हैं और वह फिल्म स्क्रीनिंग पर फुल कॉन्फिडेंस में नजर आईं. शोरा को देखने के बाद कई लोगों ने कहा है कि वह ऐश्वर्या राय की तरह दिख रही हैं. उनका कहना कि ऐश्वर्या अपने शुरू के दिनों में ऐसी ही दिखती थीं. लेकिन कईयों का मानना है कि शोरा वायरल गर्ल मोनालिसा की तरह दिख रही हैं. शोरा ने अब अपने लुक से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

नवाज की बेटी देख क्या बोले लोग

इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'वह सुंदर है, लेकिन ऐश्वर्या की तरह नहीं दिख रही हैं'. एक ने लिखा है, 'शोरा बहुत सुंदर है और वह एक एक्ट्रेस बनने के लायक हैं'. तीसरा यूजर लिखता है, 'यह तो मोनालिसा की तरह दिख रही है, लेकिन सुंदर है'. चौथा यूजर लिखता है, 'यह बहुत प्यारी है, इसको तो फिल्मों में लेना चाहिए'. शोरा और उनकी खूबसूरती को देख लोग अब ऐसे ही कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. गौरतलब है कि शोरा अभी अपनी पढ़ाई कर रही हैं. लेकिन नवाज के फैंस को इंतजार रहेगा कि उनकी बेटी कब फिल्मों में आएंगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: