
नताशा स्तांकोविक ने शेयर की फोटो
अभिनेत्री और क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा स्तांकोविक (Natasa Stankovic) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनके फोटो और वीडियो अकसर वायरल होते नजर आते हैं. नताशा के डांस वीडियो भी फैन्स को काफी पसंद आते हैं इसलिए उनके शेयर करते ही वायरल हो जाते हैं. इसी बीच उन्होंने फैंस के साथ अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है. इस फोटो में समंदर किनारे चिल करती नजर आ रही हैं. वहीं फोटो में उनके लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर का स्विमसूट पहना हुआ है.
यह भी पढ़ें
हार्दिक पांड्या ने नानी के साथ किया ‘पुष्पा’ के गाने पर डांस, तो Allu Arjun का आया ये कमेंट, देखें वीडियो
हार्दिक पांड्या ने बेटे अगस्त्य के साथ खेलते हुए शेयर किया क्यूट Video, पत्नी नताशा का यूं आया रिएक्शन
बीच किनारे बेटे के साथ मस्ती करती दिखीं नताशा स्टेनकोविक, तो जैस्मिन भसीन ने किया ये कमेंट...देखें Video
नताशा स्तांकोविक (Natasa Stankovic) ने अपनी ये फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'Sun & sand'. नताशा की इस फोटो को देख फैन्स जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'आप और समुद्र तट, कभी न खत्म होने वाली प्रेम कहानी', तो किसी ने लिखा है 'बहुत शानदार फोटो'.
नताशा के बारे में बताएं तो वे सर्बियन डांसर और मॉडल हैं. उन्होंने फिल्म 'सत्याग्रह' से बॉलीवुड में एंट्री की थी, लेकिन उन्हें खास पहचान 'डीजे वाले बाबू' सॉन्ग से मिली था. वे नच बलिए के मंच पर भी अपने डांस का जलवा बिखेर चुकी हैं. सोशल मीडिया पर नताशा की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. बता दें कि नताशा और हार्दिक ने साल 2020 की शुरुआत में सगाई की थी वहीं जुलाई में उन्होंने अपने बेटे अगस्त्या को जन्म दिया था.