मशहूर अभिनेत्री और क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा स्तांकोविक (Natasa Stankovic) सोशल मीडिया पर खूब रहती हैं. आए दिन नताशा अपनी फोटो और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती नजर आती हैं. हालही में उन्होंने अपना एक मजेदार वीडियो शेयर किया था. जिसमें नताशा स्तांकोविक कमरे के अंदर कैटवॉक करती नजर आई थीं. अब उन्होंने ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है लेकिन इस वीडियो में वो कमरे में नहीं बहार वॉक करती नजर आ रही हैं. नताशा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
सीढ़ियों से उतरते हुए दिखी ग्लैमरस
नताशा स्तांकोविक (Natasa Stankovic) ने ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, नताशा सीढ़ियों से स्टाइलिश अंदाज में उतरती हुई नजर आ रही हैं और बाद में सड़क पर शानदार वॉक कर रही हैं. इस वीडियो में उनका लुक जबरदस्त लग रहा है. वीडियो में उन्होंने पिंक शर्ट और ब्लैक जींस पहनी हुई है. साथ ही आंखों पर चश्मा और हाथ में शानदार सा बैग भी केरी किया हुआ है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में अंग्रेजी सॉन्ग भी सुनाई दे रहा है. फैन्स को उनका ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. उनके इस वीडियो पर अब तक 173 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.
मॉडल और डांसर हैं नताशा
नताशा के बारे में बताएं तो वे सर्बियन डांसर और मॉडल हैं. उन्होंने फिल्म 'सत्याग्रह' से बॉलीवुड में एंट्री की थी, लेकिन उन्हें खास पहचान 'डीजे वाले बाबू' सॉन्ग से मिली था. वे नच बलिए के मंच पर भी अपने डांस का जलवा बिखेर चुकी हैं. सोशल मीडिया पर नताशा की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. बता दें कि नताशा और हार्दिक ने साल 2020 की शुरुआत में सगाई की थी वहीं जुलाई में उन्होंने अपने बेटे अगस्त्या को जन्म दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं