विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2023

750 रुपए में की बैंक ऑफिसर से शादी, विदेशी राजकुमारी से बेपनाह इश्क, तीसरी मोहब्बत ने कर दिया सब कुछ तबाह

Nana Patekar: गुड लुक या चॉकलेटी लुक की बात करने वाले बॉलीवुड में इस एक्टर ने अपनी अदाएगी से तहलका मचा दिया. नाना पाटेकर ने एक्टिंग की दुनिया में तो खूब नाम कमाया लेकिन शादी और अफेयर्स के मामले में वो कुछ खास लकी नहीं रहे.

750 रुपए में की बैंक ऑफिसर से शादी, विदेशी राजकुमारी से बेपनाह इश्क, तीसरी मोहब्बत ने कर दिया सब कुछ तबाह
नाना पाटेकर की पर्सनल लाइफ रही चर्चा में
नई दिल्ली:

Nana Patekar: आवाज में दम और एक्टिंग एकदम दमदार, नाना पाटेकर के फिल्मी अंदाज के क्या कहने. अपने थियेटर के दिनों में खुद नाना पाटेकर ने नहीं सोचा था कि गुड लुक्स, चॉकलेटी लुक्स या चार्मिंग लुक्स की बात करने वाले बॉलीवुड में उनका सिक्का इस कदर जम जाएगा कि कॉमेडी से लेकर एक्शन और इमोशन तक में उनकी एक्टिंग रंग जमाएगी. नाना पाटेकर ने एक्टिंग की दुनिया में तो खूब नाम कमाया लेकिन शादी और अफेयर्स के मामले में वो कुछ खास लकी नहीं रहे.

750 रु. में शादी और हनीमून

नाना पाटेकर को थियेटर के दिनों में नीलकांति नाम की एक्ट्रेस से प्यार हो गया. दोनों शादी के लिए रजामंद भी थे. नीलकांति बैंक में अफसर थीं, जिनकी तनख्वाह 25 सौ रु. महीना  थीं. और, नाना पाटेकर एक शो से पचास रु कमाते थे. उस दौर में दोनों की कमाई सुख से रहने के लिए काफी थी. दोनों हर महीने बचत भी कर लिया करते थे. बचत के 750 रु. से दोनों ने शादी की. नीलकांति ने खुद सिर्फ एक फिल्म में काम किया लेकिन हमेशा नाना पाटेकर को सपोर्ट किया लेकिन नाना पाटेकर के अफेयर के चलते वो उनसे अलग रहने लगीं.

नाना पाटेकर की जिंदगी के दो इंटेंस अफेयर बताए जाते हैं. उनका एक अफेयर नेपाल की राजकुमारी और एक्ट्रेस मनीषा  कोइराला से रहा. बताया जाता है कि दोनों लंबे समय तक लिव इन में भी रहे. ये अफेयर किसी रिश्ते में तब्दील हो पाता उससे पहले ही नाना पाटेकर को एक और मोहब्बत हो गई. इस बार उनका दिल आयशा जुल्का पर आ गया. आयशा जुल्का भी उनसे प्यार करने लगीं. इस बात की भनक जब मनीषा कोईराला को लगी तब उनका और आयशा जुल्का का झगड़ा भी हुआ. इसके बाद कुछ घटनाक्रम ऐसे रहे कि दोनों ही हीरोइनों ने नाना पाटेकर से ब्रेकअप कर लिया. और, नाना पाटेकर तन्हा रहने के लिए मजबूर हो  गए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Nana Patekar, Nana Patekar Biography, नाना पाटेकर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com