बॉलीवुड में बादशाह से लेकर पठान और अब जवान बनकर दर्शकों के दिलों पर राज करने आ रहे शाहरुख खान के जन्मदिन पर उनके लाखों फैंस ने बधाई दी है. शाहरुख खान के को स्टार और उनके चाहने वालों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फेवरेट स्टार को बर्थडे विश किया. इस बीच बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर ने शाहरुख खान को बेहद खास मुमताज में जन्मदिन की बधाई दी. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शाहरुख खान के साथ नम्रता ने एक शानदार थ्रोबैक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर इस तस्वीर को देखकर एक बार फिर पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी.
नम्रता शिरोडकर ने किया शाहरुख खान को विश | Namrata Shirodkar shares Unseen Pics Of SRK
नम्रता शिरोडकर ने शाहरुख खान के साथ जो तस्वीर शेयर की है, उसमें शाहरुख खान के साथ उनकी पत्नी गौरी खान, नम्रता और एक्ट्रेस संगीता बिजलानी हंसते हुए नजर आ रहे हैं. एक नजर में देखने पर ये किसी फेस्टिवल या इवेंट की फोटो लगती है जिसमें ये सभी सेलेब्रिटीज बेहद कोजी लुक में नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ नम्रता ने बेहद प्यारा कैप्शन लिखा है - हैप्पी बर्थडे एसआरके विशिंग यू ए इयर एज एपिक एज यू आर.
नम्रता शिरोड़कर साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की वाइफ हैं, जो अब बॉलीवुड से गायब हैं. वहीं फिल्मों की बात करें तो वास्तव, कच्चे धागे और जब किसी से होता है में वह काम करके पॉपुलैरिटी हासिल कर चुकी हैं.
अब SRK की 'डंकी' का फैंस को इंतज़ार
आपको बता दें कि 2 नवंबर को शाहरुख खान के जन्मदिन पर उनके फैंस उनके घर के बाहर अपने फेवरेट स्टार की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे थे. देखा जाए तो ये साल शाहरुख खान के लिए बेहद लकी रहा है और इस साल उनकी कमबैक फिल्म पठान ने उनको एक बार फिर बॉलीवुड का बादशाह बना दिया है. पठान के बाद शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान को भी लोगों ने काफी सराहा है. जवान के अलावा शाहरुख खान की एक और फिल्म डंकी भी कतार में है और अपने जन्मदिन पर फैंस को तोहफा देते हुए शाहरुख खान ने डंकी का टीजर भी रिलीज किया है. डंकी के टीजर में शाहरुख खान के अलावा विकी कौशल और तापसी पन्नू भी जबरदस्त रोल में दिखे हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में करीब 17 से ज्यादा स्टार काम कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं