विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2022

बॉलीवुड में टेक्नो म्यूजिक से धूम मचाने को तैयार हैं म्यूजिक प्रोड्यूसर युवराज सिंह यादव, कहा- नए प्रयोग देखकर होती है खुशी

पिछले कुछ वर्षों में भारतीय संगीत उद्योग एक बड़े बदलाव से गुजरा है और हाल ही में टेक्नो संगीत इस बदलाव में सबसे आगे रहा है.

बॉलीवुड में टेक्नो म्यूजिक से धूम मचाने को तैयार हैं म्यूजिक प्रोड्यूसर युवराज सिंह यादव, कहा- नए प्रयोग देखकर होती है खुशी
युवराज सिंह यादव उर्फ वाईस्क्वेयर3 फोटो
नई दिल्ली:

पिछले कुछ वर्षों में भारतीय संगीत उद्योग एक बड़े बदलाव से गुजरा है और हाल ही में टेक्नो संगीत इस बदलाव में सबसे आगे रहा है. अभी भारत में तकनीकी संगीत उद्योग के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक वाईस्क्वेयर3 (Ysquar3) हैं. दिल्ली का यह प्रतिभाशाली लड़का अपने इलेक्ट्रिक बैंगर्स से धूम मचा रहा है और वह पूरे देश में सबसे अधिक मांग वाले त्योहारों में अपनी कला का प्रदर्शन कर रहा है. युवराज सिंह यादव, जिन्हें उनके कलाकार नाम वाईस्क्वेयर3 (Ysquar3) से बेहतर जाना जाता है, तकनीकी उद्योग में उभरते सितारों में से एक हैं और वह सभी का ध्यान अपनी आकर्षित कर रहे हैं. 

दिल्ली में जन्मे और पले-बढ़े युवराज सिंह यादव ने सीमेडु कॉलेज ऑफ़ प्रो-एक्सप्रेशनिज़्म से पढ़ाई की और अपने कौशल का विस्तार किया. अब तक उन्होंने 30 से अधिक रिलीज पर काम किया है और नकी हर एक रिलीज धमाकेदार रही है. हाल ही में वाईस्क्वेयर3 (Ysquar3)  ने टेक्नो संगीत के बारे में बात की और बताया कि भारत में टेक्नो समुदाय कैसे विकसित हुआ है और संगीत शैली का क्या अर्थ है. 

वाईस्क्वेयर3 (Ysquar3) ने कहा, "जो कोई भी वैश्विक संगीत समुदाय का अनुसरण करता है, उसे पता होगा कि टेक्नो संगीत या ईडीएम जबरदस्त गति से बढ़ रहा है, तो भारत कैसे पीछे रह सकता है? पिछले कुछ वर्षों में कई लोकप्रिय कलाकारों ने अंतर्राष्ट्रीय सर्किट में पहचान हासिल करना शुरू कर दिया है. हालांकि यह कहना जल्दबाजी होगी कि हम कितनी दूर आ गए हैं, लेकिन मैं लोगों को टेक्नो संगीत में नई चीजों के प्रयोग और कोशिश करते हुए देखकर वास्तव में खुश हूं". बता दें, जल्द ही युवराज सिंह यादव उर्फ वाईस्क्वेयर3 टेक्नो म्यूजिक से बॉलीवुड में भी धूम मचाने वाले हैं.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Techno Music, Techno Music In India, Edm Music, Ysquar3, वाईस्क्वेयर3, Ysquar3 Instagram
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com