अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी
- गौतम अदाणी ने SMISS-AP के पांचवें वार्षिक सम्मेलन में अपनी पसंदीदा फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस और उसके संदेशों पर चर्चा की.
- उन्होंने बताया कि मुन्नाभाई एमबीबीएस सिर्फ कॉमेडी नहीं बल्कि इंसानियत की भावना को भी दर्शाती है.
- उन्होंने कहा कि फिल्म में दिखाया गया है कि हीलिंग का मतलब सिर्फ सर्जरी नहीं बल्कि उम्मीद और मानवता भी है.
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने शुक्रवार को SMISS-AP के 5वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित किया. गौतम अदाणी ने यहां अपनी फेवरेट मूवी मुन्नाभाई एमबीबीएस और उसमें छिपे संदेश के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि किस तरह से ये फिल्म सिर्फ हंसाती भर नहीं है, बल्कि एक बड़ा संदेश भी देती है.
SMISS-AP के 5वें वार्षिक सम्मेलन में गौतम अदाणी ने कहा कि मुन्नाभाई एमबीबीएस मेरी ऑलटाइम फेवरेट मूवी है. सिर्फ कॉमेडी के लिए नहीं, बल्कि उसमें दिए संदेश की वजह से है. मुन्नाभाई लोगों का सिर्फ अपनी दवा से ही नहीं, बल्कि इंसानियत से भी उनका इलाज करते हैं. ये बात हमें याद दिलाती है कि असली इलाज सर्जरी से भी आगे की बात है. हीलिंग का मतलब होप भी है. हीलिंग ह्युमेनिटी है. उन्होंने कहा कि मुन्नाभाई ने कहा था जादू की झप्पी हो या सर्जरी का स्कैल्पल, दोनों में एक ही बात होती है और वो है इंसानियत.
'मुन्ना भाई फिल्म की सबसे गहरी बातों में से एक ये थी कि बापू ने कहा था, बदलाव लाना है तो सोच बदलनी होगी': SMISS-AP के 5वें वार्षिक सम्मेलन में बोले अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी#AdaniGroup | #GautamAdani pic.twitter.com/eC81xBzjF7
— NDTV India (@ndtvindia) July 11, 2025
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने ये भी कहा कि 'किसी चीज को दिल से चाहो, तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने कि साजिश में लग जाती है. उन्होंने बताया कि जब वे मुंबई आए थे तो उनके पास कोई बैकअप नहीं था. मुन्नाभाई फिल्म की सबसे गहरी बातों में से एक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म में बापू ने कहा था कि बदलाव लाना है तो सोच बदलनी होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं