Munjya Munni: मुंज्या हॉरर कॉमेडी इसी साल रिलीज हुई. 30 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. मुंज्या की कहानी मुंज्या और उसकी मुन्नी के लिए तलाश पर थी. वही मुन्नी अब परदे पर एक्शन अवतार में नजर आने वाली है. मुन्नी सुपर एजेंट बन गई है और वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स में उसकी एंट्री भी हो गई है. हम बात कर शरवरी की जो वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की अगली बड़ी फिल्म अल्फा में आलिया भट्ट के साथ एक्शन करते हुए नजर आएंगी. अल्फा को वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की पहली महिला-केंद्रित फिल्म बताया जा रहा है, जिसका निर्माण आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं. दोनों एक्ट्रेस सुपर-एजेंट के रोल में हैं.
मुंज्या फेम एक्ट्रेस शर्वरी का कहना है कि यदि किस्मत ने साथ दिया, तो वे भारत की अगली एक्शन स्टार बनना चाहती हैं. वे कहती हैं, 'मुझे एक्शन जॉनर बेहद पसंद है, और मैं अपनी बहन के साथ एक्शन फिल्में देखना पसंद करती हूं. इसलिए जब मुझे अल्फा का ऑफर मिला, तो मैंने तुरंत हामी भर दी. मन ही मन मैं एक्टर के तौर पर हमेशा एक्शन करना चाहती थी. अब मेरा सपना सच हो रहा है.'
हाल ही में, शर्वरी की बैक-टू-बैक हिट फिल्में मुंज्या और महाराज ने उन्हें इंडस्ट्री में एक मजबूत पहचान दिलाई है. वे कहती हैं, 'मेरा हमेशा से मानना था कि एक्शन स्टार्स को शूटिंग के दौरान बहुत मजा आता है क्योंकि वे स्टंट्स करते हैं. अब इस फीलिंग को खुद अनुभव कर रही हूं और यह वाकई मजेदार है लेकिन शारीरिक रूप से बहुत थकाऊ भी. मैं 200 प्रतिशत मेहनत कर रही हूं और उम्मीद करती हूं कि लोग मुझे अल्फा में पसंद करेंगे. मैं आने वाले समय में एक एक्शन स्टार बनना चाहती हूं, और इसके लिए अल्फा में मैंने कोई कसर नहीं छोड़ी है.
अल्फा का निर्देशन शिव रवैल कर रहे हैं, जो वैश्विक स्तर पर हिट सीरीज द रेलवे मैन के लिए भी मशहूर हैं, जिसका निर्माण भी वाईआरएफ ने किया था. आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट बन गया है। इस स्पायवर्स की सभी फिल्में, एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान, टाइगर 3, ब्लॉकबस्टर रही हैं. अल्फा के अलावा वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की वॉर 2 पर भी काम चल रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं