विज्ञापन

100 से ज्यादा की फिल्में, 40 हैं फ्लॉप, 33 तो अब तक नहीं हुई रिलीज, इस सुपरस्टार को जब कहा गया था- बस की बात नहीं है फिल्में...

तस्वीर में दिख रहा ये बच्चा 90 के दशक का सुपरस्टार कहलाता है, जिन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. लेकिन इनमें 40 फ्लॉप रहीं.

100 से ज्यादा की फिल्में, 40 हैं फ्लॉप, 33 तो अब तक नहीं हुई रिलीज, इस सुपरस्टार को जब कहा गया था- बस की बात नहीं है फिल्में...
this actor called superstar: 90 के दशक का सुपरस्टार है ये एक्टर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में सुपरस्टार का खिताब हासिल कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है. लेकिन जो कर देना है वह भारतीय सिनेमा में इतिहास रच जाता है. ऐसा ही कुछ 90 के दशक के सुपरस्टार के साथ हुआ, जिन्होंने एक पॉडकास्ट में बताया कि बॉलीवुड में अपनी जगह बना पाना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. शुरूआत में एक राइटर और फिल्म क्रिटिक ने उन्हें वापस घर लौट कर इडली बेचने के लिए वापस जाने की सलाह दी. इतना ही नहीं उनसे कहा कि फिल्में उनके बस की बात नहीं हैं. जबकि शुरुआती दौर में  लुक के कारण उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा और कोई अपनी फिल्म नहीं देने के लिए तैयार नहीं होता था. जबकि एक्ट्रेसेस भी उनके साथ काम करने से मना कर देती थी.

यह और कोई नहीं सुपरस्टार सुनील शेट्टी हैं, जो आज 90 के दशक के बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में गिने जाते हैं. वहीं आज उनका नेटवर्थ 125 करोड़ का है. 30 साल के करियर में उन्होंने धड़कन, बलवान, मोहरा, हेरा फेरी, फिर हेरा फेरी, दिलवाले, बॉर्डर, रक्षक, विनाशक, शूट आउट एट लोखंडवाला, मैं हूं ना जैसी फिल्मों में शानदार रोल किया है. जबकि सुनील शेट्टी में 100 से ज्यादा फिल्मों में वह काम कर चुके हैं. एक्टिंग के अलावा आज सुनील शेट्टी का शानदार बिजनेस भी है. जबकि बतौर फिल्म प्रोड्यूसर वह भागम भाग, रक्त, खेल और द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं. 

लेकिन कम लोग जानते हैं कि 100 फिल्मों से ज्यादा में काम कर चुके सुनील शेट्टी की 40 फिल्में फ्लॉप रही हैं. वहीं 33 फिल्में ऐसी हैं, जो कभी रिलीज नहीं हो पाई हैं. इनमें एक और फौलाद(दिव्या भारती के साथ), दो कदम आगे (दिव्या भारती के साथ), जाहिल (रवीना टंडन के साथ), हम हैं आग (सोमी अली के साथ), अयुद्ध (सोनाली बेंद्रे), दि बॉडीगार्ड (श्रीदेवी के साथ), कौरव (अक्षय कुमार के साथ),शोला, रुस्तम (मनीषा कोइराला), चोरी मेरा काम (शिल्पा शेट्टी और सलमान खान के साथ), कर्मवीर (विनोद खन्ना), चोर सिपाही, कैप्टन अर्जुन (ममता कुलकर्णी), काला पानी (अजय देवगन, करिश्मा कपूर के साथ), कमिश्नर (शिल्पा शेट्टी के साथ),जुआ (मनीषा कोइराला), राधेश्याम सीता राम (ऐश्वर्या राय के साथ), पूरब की लैला पश्चिम का छैला (नम्रता शिरोडकर) हम पंछी एक डाल के (ऐश्वर्या राय के साथ), एक हिंदुस्तानी (रवीना टंडन), वंदे मातरम (संजय दत्त के साथ), अखंड, गहराई (रवीना टंडन), जज्बा, मुक्ति,फेम, गुड नाईट, फांसी दि कैपिटल पनिशमेंट, मुंबई टैक्सी सर्विस, शोमैन, चाय गर्म, शूटर  का नाम शामिल है. 

बता दें पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के अलावा सुनील शेट्टी के पास महाराष्ट्र में भी कई प्रॉपर्टी हैं, जिसमें खंडाला का फार्महाउस और मुंबई में एक आलीशान घर शामिल है. सुनील शेट्टी का मुंबई का  घर अल्टामोंट रोड पर स्थित है. जहां कई अमीर परिवार रहते हैं. इसके अलावा सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल से शादी की हैं, जो हाल ही में बेटी इवारा के पेरेंट्स बने हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: