
टीवी के साथ फिल्मों में अपने अभिनय के दम पर अपनी पहचान बना चुकीं मौनी रॉय अपनी शादीशुदा जिंदगी को खूब एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस हाल ही में हनीमून पर कश्मीर गई थीं, जहां से उन्होंने ढेरों खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. अब मौनी अपने पति सूरज नांबियार के साथ आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु से मिलने पहुंची और दोनों ने उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान आश्रम में बिताए गए दिन की झलक मौनी ने एक वीडियो में शेयर किया है.
आश्रम में बिताए दिन का वीडियो किया शेयर
मौनी रॉय ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से आश्रम की प्राकृतिक सुंदरता दिखा रहा ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मौनी और सूरज अपनी कार से आश्रम की ओर जाते दिख रहे हैं, इसके बाद सद्गुरु का आश्रम और वहां के प्राकृतिक दृश्य नजर आते हैं. यहां मौनी अपने आराध्य भोलेनाथ की प्रतिमा के आगे सिर झुकाती दिखती हैं. सदगुरु से मुलाकात के दौरान मौनी पिंक कलर की साड़ी और सूरत पिंक कुर्ता पहने दिखते हैं. मौनी और सूरज दोनों सद्गुरु से बातें करते और उनका आशीर्वाद लेते वीडियो में नजर आ रहे हैं.
डांस रियालिटी शो को जज करेंगी मौनी
इसके पहले शेयर हुई मौनी रॉय ने पति सूरज के साथ सद्गुरु का आशीर्वाद लेते एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दोनों सद्गुरु के पैरों के पास बैठें हुए हैं, मौनी ने उनकी गोद में सिर रखा है. मौनी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आभारी हूं सद्गुरु'. बता दें कि इस समय मौनी का करियर बुलंदी पर है, मौनी डांस रियलिटी शो डांस इंडिया लिटिल मास्टर को जज कर रही हैं. शो में मौनी के साथ सोनाली बेंद्रे और रेमो डिसूजा भी होंगे. मौनी अपने इस नए रोल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. मौनी एक्टर होने के साथ ही एक बेहतरीन डांसर भी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं