विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2022

Mouni Roy ने हाथों में मेहंदी के साथ बीच किनारे से शेयर कीं तस्वीरें, BFF बोलीं- शादी के बाद की पहली शाम...

मौनी के हनीमून पिक्चर्स भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. ऐसे में एक्ट्रेस की अब कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वे डीप बैक नेक ड्रेस पहनकर बीच किनारे खड़ी दिख रही हैं.

Mouni Roy ने हाथों में मेहंदी के साथ बीच किनारे से शेयर कीं तस्वीरें, BFF बोलीं- शादी के बाद की पहली शाम...
मौनी रॉय फोटोज वायरल
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस Mouni Roy इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव हैं. मौनी ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार से शादी रचाई है, जिसके बाद से वे लगातार अपनी तस्वीरें व वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं. मौनी के हनीमून पिक्चर्स भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. ऐसे में एक्ट्रेस की अब कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वे डीप बैक नेक ड्रेस पहनकर बीच किनारे खड़ी दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने एक के बाद एक कई तस्वीरें साझा की हैं, जिस पर उनके फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

इन तस्वीरों में मौनी बहुत ही गॉर्जियस नजर आ रही हैं. इसमें उनके हाथों में लगी हुई मेहंदी उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रही है. इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा है, "Of Sonnets sunsets & my shaakhaa pola..♥️ Made by my dearest 🐝 bzzzzz @ibrentgoble". Mouni Roy की इस पोस्ट पर उनके साथी कलाकार भी कमेंट कर रहे हैं. टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने पोस्ट परा जहां दिल इमोजी बनाई है, वहीं आश्का गोराडिया ने लिखा है, "तुम्हारी शादी के बाद की पहली शाम. इट वाज परफेक्ट. हम सब, समुद्र और गोल्डन सन". 

बता दें कि Mouni Roy आज बॉलीवुड और टीवी की एक सफल अभिनेत्री हैं. उनके ग्लैमरस अंदाज और अभिनय की हर ओर चर्चा होती है. कम समय में मौनी ने बड़ा मुकाम हासिल किया है. टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं मौनी ने अक्षय कुमार जैसे दिग्गज कलाकार के साथ भी स्क्रीन शेयर किया है. इसके साथ ही वे जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी नजर आने वाली हैं.

ये भी देखें: स्पॉटलाइट : फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और रणबीर कपूर से शादी को लेकर आलिया ने बताई दिल की बात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com