
मौनी रॉय ने टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी अलग पहचान बनाई है. उन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी से लेकर नागिन तक कई शोज में काम किया है. मौनी को असली पहचान महादेव में सति बनकर मिली थी. सति बनकर मौनी हर जगह छा गए थे. जब भी मौनी पर्दे पर आती हैं तो फैंस खुश हो जाते हैं. मौनी ने टीवी पर अपनी अलग पहचान बनाई है. उन्हें नागिन के किरदार के लिए आज भी जाना जाता है. वो अपने लुक की वजह से छाई रहती हैं. मौनी रॉय अब बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं. बॉलीवुड में विलेन का किरदार निभाकर मौनी खूब नाम कमा रही हैं.
इस सीरियल से किया डेब्यू
मौनी रॉय ने अपने टीवी करियर की शुरुआत क्योंकि सास भी कभी बहू थी से की थी. इस शो में उन्होंने कृष्णा तुलसी का किरदार निभाया था. जिसे खूब पसंद किया गया था. मौनी को असली पहचान देवों के देव महादेव में सति का किरदार निभाकर मिली थी. मौनी रॉय सति बनकर छा गई थीं. उसके बाद मौनी ने एकता कपूर के नागिन में काम किया. उन्होंने शिवन्या और शिवांगी का किरदार निभाया था. नागिन को मौनी रॉय ने टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर पहुंचा था दिया था.
बॉलीवुड में की जबरदस्त एंट्री
मौनी रॉय ने बॉलीवुड में फिल्म ब्रह्मास्त्र से कदम रखा था. फिल्म में विलेन का किरदार निभाकर मौनी छा गई थीं. उसके बाद वो तुम बिन 2, केजीएफ चैप्टर 1 जैसी फिल्मों में आइटम सॉन्ग भी कर चुकी हैं. मौनी की हाल ही में द भूतनी रिलीज हुई थी. मौनी के पास अभी भी कई प्रोजेक्ट्स हैं. वो अपने नए प्रोजेक्ट्स के बारे में फैंस को जानकारी देती रहती हैं. इसके अलावा वो कई बड़े ब्रांड्स को एंडोर्स भी करती हैं. मौनी रॉय के सोशल मीडिया पर फैंस को उनकी ग्लैमरस फोटोज देखने को मिलती रहती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं