फोटो में दिख रही इस एक्ट्रेस को अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में प्रसिद्धि मिली. इसके बाद इसने बॉलीवुड एंट्री की. उनकी पहली फिल्म काफी सफल रही और इसके गाने तो काफी लोकप्रिय हुए और आज कल्ट क्लासिक्स माने जाते हैं. इस अभिनेत्री ने 2001 में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. हम बात कर रहे हैं दीया मिर्जा की. दीया का जन्म हैदराबाद में हुआ था. उनके पिता फ्रैंक हैंडरिच एक जर्मन ग्राफिक डिजाइनर और आर्किटेक्ट थे, जबकि उनकी मां एक बंगाली थीं. उनकी मां इंटीरियर डिजाइनर थीं. दीया के पिता ईसाई थे, और उनकी मां हिंदू थीं. हालांकि वह अपने नाम के साथ "मिर्जा" लिखती हैं, जो कि एक मुस्लिम उपनाम है.
दीया अपने नाम के साथ 'मिर्जा' क्यों लिखती हैं ?
जब दीया सिर्फ 4 साल की थीं, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. 9 साल की उम्र में उनके पिता का निधन हो गया. बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में दीया ने बताया था कि उन्होंने अपना उपनाम हैंडरिच से बदलकर मिर्जा क्यों रखा. उन्होंने बताया कि उनके सौतेले पिता अहमद मिर्जा से उनका काफी अच्छा रिश्ता है. “हमारे बीच एक खूबसूरत रिश्ता था जो दोस्ती से शुरू हुआ था. जैसे-जैसे मैं बड़ी हुई, मुझे एहसास हुआ कि मैंने अपने जीवन के कई साल उनके साथ बिताए हैं. वह मेरे लिए पिता की तरह थे. इसलिए, जब मैंने मिस इंडिया में हिस्सा लिया, तो मैंने उनका उपनाम अपना लिया."
जब दीया मिर्जा ने अपने पिता को खो दिया
दीया ने यह भी खुलासा किया कि वह 23 साल की थीं, जब उनके सौतेले पिता अहमद मिर्जा का निधन हो गया. उनकी मृत्यु उनके लिए बहुत बड़ा सदमा थी. उन्होंने कहा, "मैंने एक ही जीवन में दो पिता खो दिए. यह बहुत कठिन समय था." 2000 में, दीया ने मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल का खिताब जीता, उसी वर्ष प्रियंका चोपड़ा को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया था.
फरवरी 2021 में दीया ने वैभव रेखी से शादी की और दोनों का एक बेटा है जिसका नाम अव्यान है. यह दीया की दूसरी शादी थी. इससे पहले, उनकी शादी व्यवसायी साहिल संघा से हुई थी, लेकिन 2019 में दोनों अलग हो गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं