विज्ञापन

अपनी बेटियों के साथ डिनर पर निकलीं दीया मिर्जा, पैप्स से बेटी को बचातीं आईं नजर, लोगों ने यूं दिया रिएक्शन

रहना है तेरे दिल में फेम एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने अपनी बेटी को सरेआम गलती करने पर आंख दिखाई है. देखें वीडियो

अपनी बेटियों के साथ डिनर पर निकलीं दीया मिर्जा, पैप्स से बेटी को बचातीं आईं नजर, लोगों ने यूं दिया रिएक्शन
दीया मिर्जा ने पैप्स के सामने बेटी को लगाई डांट
नई दिल्ली:

खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा को हम उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म रहना है तेरे दिल में से जानते हैं. साल 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म में दीया ने रीना मल्होत्रा का शानदार रोल प्ले किया था. आर.माधवन और सैफ अली खान फिल्म में अहम रोल में दिखे थे. इस फिल्म के गाने इतने सुपरहिट है कि दीया आज भी इस फिल्म से ही जानी जाती हैं. दीया को फिल्म इंडस्ट्री में  25 साल हो चुके हैं और आज भी वह फिल्मों में एक्टिव हैं. दीया फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी नजर आती हैं. इसके अलावा वह पैपाराजी के कैमरों में भी कैद होती रहती हैं. अब उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी सौतेली बेटी को आंख दिखाती नजर आ रही हैं.

दीया ने बेटी को क्यों डाटा?
इस वीडियो में आप देखेंगे कि दीया अपनी सौतेली बेटी समायरा के साथ डिनर करने पहुंची थीं और जब वह रेस्टोरेंट से बाहर निकलीं तो पैपाराजी ने उन्हें घेर लिया. दीया की बेटी के साथ उनकी एक सहेली भी थी, जो कैमरे के आगे आने पर शरमा रही थी. ऐसे में जब समायरा ने अपनी सहेली को खींचकर कैमरे के सामने लाया, तो दीया ने उन्हें गुस्से से आंख दिखाई और फिर समायरा ने कैमरे के सामने ही अपनी मां से माफी मांगी. दीया का बेटी को आंख दिखाने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
 

लोगों ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन

इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछेक ने तो लाफिंग इमोजी भी शेयर किए हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'दीया बॉलीवुड की सबसे संजीदा एक्ट्रेस में से एक हैं'. दूसरा यूजर लिखता है, 'वो मां हैं बच्चे शैतानी करेंगे तो वह तो डाटेंगी हीं, इसमें क्या कर सकते हैं'. तीसरा यूजर लिखता है, 'दीया मिर्जा में खुद मैनर्स नहीं हैं, बच्चों को क्या सिखाएंगी'. अब लोग ऐसे ही इस वीडियो पर कमेंट पोस्ट कर रहे हैं. बता दें, दीया को मौजूदा साल में रिलीज हुई इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म नादानियां में देखा गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: