विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2022

Monalisa के लाल, काली और गुलाबी साड़ी में कमाल के लुक, क्या आपने देखी हैं ये तस्वीरें

चाहे ट्रेडिशनल वियर ही क्यों न हो मोनालिसा उसमें स्टाइल और ग्लैमर ऐड करना बखूबी जानती हैं. साड़ी को स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज में कैरी करने में मोनालिसा का कोई जवाब नहीं है.

Monalisa के लाल, काली और गुलाबी साड़ी में कमाल के लुक, क्या आपने देखी हैं ये तस्वीरें
मोनालिसा का ग्लैमरस अंदाज
नई दिल्ली:

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा अपने अभिनय के साथ ही स्टाइल की वजह से अब टेलीविजन पर भी छा गई हैं. इस स्टार को आज भोजपुरी ही नहीं हिंदी के दर्शक भी खूब पसंद करते हैं और उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग भी है. मोनालिसा के ग्लैमरस लुक्स की अक्सर चर्चाएं रहती हैं. चाहे ट्रेडिशनल वियर ही क्यों न हो मोनालिसा उसमें स्टाइल और ग्लैमर ऐड करना बखूबी जानती हैं. साड़ी को स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज में कैरी करने में मोनालिसा का कोई जवाब नहीं है. इन दिनों वह पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ स्मार्ट जोड़ी में नजर आ रही हैं.


मोनालिसा अपनी ट्रेडिशनल साड़ी को भी स्टाइलिश ब्लाउज के साथ पेयर करती हैं. रेड बॉर्डर वाली ब्लैक कलर की इस सिम्पल साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज को पेयर कर मोनालिसा ने इस लुक में ग्लैमर ऐड किया है. अपने फैशन सेंस के कारण ही वो सिम्पल साड़ियों में भी छा जाती हैं.

मोनालिसा को ब्लैक साड़ियां काफी पसंद है, इस कलर में उनका लुक काफी सिजलिंग भी नजर आता है. इस मिरर वर्क साड़ी को कैरी कर मोनालिसा कमाल नजर आ रही है. लॉन्ग ईयररिंग्स और ब्लैक बैंगल्स के साथ उन्होंने इस लुक में ग्लैमरस टच दिया है.

पिंक कॉटन साड़ी के साथ मोनालिसा ने लुक को बेहद स्टाइलिश बना दिया है. स्टेटमेंट ईयररिंग्स, खुले बालों और मिनिमल मेकअप के साथ उनका ये लुक काफी एलिगेंट लग रहा है.

ट्रेडिशनल सिल्क और कॉटन साड़ी के साथ ही मोनालिसा फ्यूजन स्टाइल साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत नजर आती है. पर्पल कलर के इस रफल साड़ी में मोनालिसा का लुक बेहद स्टनिंग नजर आ रहा है.

इस सिम्पल फ्लोरल साड़ी में मोनालिसा बड़ी ही ग्लैमरस नजर आ रही हैं. बिना एसेसरीज और सॉफ्ट में भी उनका ये स्टाइल काफी पसंद किया जा रहा है.
 

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं शिल्पा शेट्टी, दिखा अलग अंदाज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Actress Monalisa Glamorous Saree Looks, Actress Monalisa Saree Looks, मोनालिसा के ग्लैमरस साड़ी लुक्स, Monalisa, Monalisa Photos, Monalisa Pics, Monalisa In Smart Jodi, Monalisa Song
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com