Mirzapur 3 Social Media Review: लंबे इंतजार के बाद मिर्जापुर का तीसरा सीजन रिलीज हो गया है. इस बार नहीं रणनीति और प्लानिंग के साथ अली फजल और पंकज त्रिपाठी नजर आए हैं. हालांकि मिर्जापुर 3 में मुन्ना भैया का किरदार नजर नहीं आया है. इस बार वेब सीरीज में धन, बल और बाहूबल की राजनीति ज्यादा देखने को मिल रही है. वहीं मिर्जापुर 3 देखने को देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया अपना रिव्यू देना शुरू कर दिया है. एक्स के जरिए हर कोई बता रहा है कि उन्हें इस बार मिर्जापुर 3 में क्या अच्छा और क्या खराब लगा.
यहां पढ़ें मिर्जापुर 3 का सोशल मीडिया रिव्यू :-
Without munna bhaiya mirzapur is not mirzapur 😢💔
— MOHIT 🐐 (@Themohit_19) July 5, 2024
But #PankajTripathi once again best actor ❤#Mirzapur #Mirzapur3 #MirzapurOnPrime #AliFazalpic.twitter.com/upbHB4nb0S
#Mirzapur3 #Mirzapur is not much intresting without Munna bhaiya 💔
— ✮💕 सोनिया मीना 💕✮ (@Soniameena72565) July 5, 2024
No True fan of Munna bhaiya will pass without liking this 👇 #MirzapurOnPrime #MirzapurS3 #PankajTripathi #AliFazal pic.twitter.com/mfdBQHxOJ4
Can't continue to watch #Mirzapur3 just because of this girl. Her over acting and larger than her image is pathetic show in the series. Her facial expressions and her dialogue delivery is pathetic. pic.twitter.com/zjWLobrfYx
— محمد طارق🇮🇳 (@itsme_tarique) July 4, 2024
बेटा तो बाबूजी का ही है
— 𝓶𝓮𝓜𝓮𝓻𝓪𝓳 (@_meMeraj) July 5, 2024
Mirzapur Season 3 गजब भौकाल है रे बाबा
कंट्रोल, पॉवर, इज्जत 🔥#MirzapurS3 #MirzapurOnPrime #Mirzapur #King #RishiSunak pic.twitter.com/1vNMEdZ3LQ
मिर्जापुर 3 की कहानी सीजन 2 के बाद से शुरू होती है. जिसमें मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) की मौत हो चुकी है लेकिन उनकी मुख्यमंत्री पत्नी माधुरी (ईशा तलवार) पति की मौत का बदला लेने के लिए अपने राजनीतिक हथकंडे अपना रही है. वहीं शरद (अंजुम शर्मा) पिता का सपना पूरा करने के लिए मिर्जापुर की गद्दी हथियाने के लिए राजनीति और बाहुबल जोड़ने में लगे हुए हैं. मिर्जापुर 3 की कहानी गोलू गुप्ता (श्वेता त्रिपाठी) से होती है जिसे घायल हो चुके कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी ) की तलाश है. वहीं गुड्डू पंडित अपनी सनक और डर के दम पर मिर्जापुर की गद्दी पर बने हुए हैं.
आपको बता दें कि मिर्जापुर 3 में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुगल, श्वेता त्रिपाठी, शर्मा, राजेश तैलंग, विजय वर्मा, अंजुम शर्मा, ईशा तलवार, मनु ऋषि चड्ढा, शीबा चड्ढा, अनिल जॉर्ज, प्रियांशु पेनयुली, अनंगशा बिस्वास, मेघना मलिक, लिलिपुट और अलका अमीन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. मिर्जापुर 3 का निर्देशन गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर ने किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं