विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2020

Mirzapur 2 के खिलाफ हिंदी लेखक ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी, लगाया यह आरोप

अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' (Mirzapur 2) को लेकर बड़ी खबर आ रही है. हिंदी अपराध उपन्यास लेखक सुरेंद्र मोहन पाठक ने 'मिर्जापुर 2' (Mirzapur 2) के निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

Mirzapur 2 के खिलाफ हिंदी लेखक ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी, लगाया यह आरोप
'मिर्जापुर 2' (Mirzapur 2) के मेकर्स को चेतावनी
नई दिल्ली:

अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' (Mirzapur 2) को लेकर बड़ी खबर आ रही है. हिंदी अपराध उपन्यास लेखक सुरेंद्र मोहन पाठक ने 'मिर्जापुर 2' (Mirzapur 2) के निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. उन्होंने अपने उपन्यास 'धब्बा' को 'बिल्कुल अश्लील' तरीके से दिखाने के लिए यह चेतावनी दी है. लेखक ने 27 अक्टूबर को जारी पत्र में आरोप लगाया कि सीजन टू के तीसरे एपिसोड में अभिनेता कुलभूषण खरबंदा (सीरीज में सत्यानंद त्रिपाठी की भूमिका करने वाले) पाठक का उपन्यास 'धब्बा' पढ़ रहे हैं, लेकिन वॉयस ओवर का उपन्यास में लिखी बातों से कोई लेना-देना नहीं है.

प्रिया प्रकाश वारियर दीवाली के मौसम में होली खेलती आईं नजर, Photo हुईं वायरल

सुरेंद्र मोहन पाठक (81) ने ट्विटर पर साझा किए गए पत्र में दावा किया, "श्रृंखला में चरित्र को 'धब्बा' पढ़ते हुए जो दिखाया गया उसका मूल टेक्सट से कोई लेना-देना नहीं है." उन्होंने लिखा, "इसके विपरीत जो पढ़ा जा रहा है वह काफी अश्लील है, जबकि लेखक ऐसा लिखने के बारे में सोच भी नहीं सकता. लेकिन इस प्रक्रिया में दिखाया गया है कि इसे मेरे उपन्यास 'धब्बा' से पढ़ा जा रहा है जो गलत चित्रण है."

नेहा कक्कड़ पर सासू मां ने यूं लुटाया प्यार, हाथ जोड़े यूं नजर आई सिंगर, देखें वायरल Photos

पाठक ने आरोप लगाए कि ऐसा गलत चित्रण मेरे पांच दशक से अधिक की छवि को 'खराब करने का प्रयास' है. उन्होंने कहा कि लेखकों ने उन्हें फोन कर वादा किया है कि शो से वॉयस ओवर को हटा दिया जाएगा. इस बारे में टिप्पणी के लिए एक्सेल इंटरटेनमेंट के निर्माताओं से संपर्क नहीं हो सका. बता दें कि 'मिर्जापुर 2' (Mirzapur 2)' के 10 एपिसोड हैं. इस पूरी कहानी में अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, रसिका दुग्गल और हर्षिता गौर छाए हुए हैं.

Video: पंकज त्रिपाठी बोले- उम्मीद न थी इतना पसंद किए जाएंगे 'कालीन भैया'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com