विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2019

महान शायर Mirza Ghalib के 10 शेर, जिनके बिना जिंदगी है अधूरी

Mirza Ghalib Poetry: उर्दू (Urdu) के महान शायर रहे मिर्ज़ा ग़ालिब (Mirza Ghalib) का नाम हर किसी ने सुना होगा और उनकी शायरी का इस्तेमाल जाने-अनजाने जिंदगी के किसी मोड़ पर किया होगा.

महान शायर Mirza Ghalib के 10 शेर, जिनके बिना जिंदगी है अधूरी
मिर्ज़ा ग़ालिब (Mirza Ghalib) का जन्म 27 दिसंबर, 1797 को हुआ था.
नई दिल्ली:

उर्दू (Urdu) के महान शायर रहे मिर्ज़ा ग़ालिब (Mirza Ghalib) का नाम हर किसी ने सुना होगा और उनकी शायरी का इस्तेमाल जाने-अनजाने जिंदगी के किसी मोड़ पर किया होगा. उर्दू के महान शायर मिर्ज़ा ग़ालिब (Mirza Ghalib Quotes) का जन्म 27 दिसंबर, 1797 को हुआ था और उनका निधन 15 फरवरी, 1869 को हुआ. मिर्ज़ा ग़ालिब का असली नाम मिर्ज़ा असद-उल्लाह बेग खान था. महान शायर मिर्ज़ा ग़ालिब (Mirza Ghalib Shayari) का जन्म उस दौर में हुआ जब मुगल सत्ता कमजोर पड़ रही थी और मिर्ज़ा ग़ालिब (Mirza Ghalib Birthday) का जीवन बहुत ही मुश्किल हालात में गुजरा. लेकिन मिर्ज़ा ग़ालिब (Mirza Ghalib Poetry) ने ऐसी शायरी लिखी जो जिंदगी के सार को बयान करती है. 

Good Newwz Box Office Collection Day 1 Prediction: अक्षय कुमार की फिल्म को समीक्षकों ने सराहा, पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़

मिर्ज़ा ग़ालिब (Mirza Ghalib) पर बॉलीवुड और टेलीविजन में ज्यादा काम नहीं हुआ है. बॉलीवुड  में सोहराब मोदी की फिल्म ‘मिर्ज़ा ग़ालिब (1954)' यादगार थी. टेलीविजन पर गुलजार (Gulzar) का टीवी सीरियल ‘मिर्ज़ा ग़ालिब (1988)' भी मील का पत्थर है. फिल्म में भारत भूषण ने लीड रोल निभाया तो टीवी पर नसीरूद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने मिर्ज़ा ग़ालिब को छोटे परदे पर जिंदा किया. आइए कुछ ऐसे शेर पढ़ते हैं जो हम रोजाना की जिंदगी में इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन जानते नहीं ये मिर्ज़ा ग़ालिब (Mirza Ghalib) के हैं. 

करीना कपूर ने किया बड़ा खुलासा, आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए देना पड़ा ऑडिशन


मिर्ज़ा ग़ालिब (Mirza Ghalib Shayari) के 10 शेरः

1. क़र्ज़ की पीते थे मय लेकिन समझते थे कि हां
रंग लावेगी हमारी फ़ाक़ा-मस्ती एक दिन

2. हैं और भी दुनिया में सुख़न-वर बहुत अच्छे
कहते हैं कि 'ग़ालिब' का है अंदाज़-ए-बयाँ और

3. तुम सलामत रहो हजार बरस
हर बरस के हों दिन पचास हजार

4. निकलना ख़ुल्द से आदम का सुनते आए हैं लेकिन
बहुत बे-आबरू हो कर तिरे कूचे से हम निकले

5. हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पे दम निकले
बहुत निकले मिरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले

6. इशरत-ए-क़तरा है दरिया में फ़ना हो जाना
दर्द का हद से गुज़रना है दवा हो जाना

7. मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का
उसी को देख कर जीते हैं जिस काफ़िर पे दम निकले

8. उन के देखे से जो आ जाती है मुँह पर रौनक़
वो समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है

9. न था कुछ तो ख़ुदा था कुछ न होता तो ख़ुदा होता
डुबोया मुझ को होने ने न होता मैं तो क्या होता

10. आह को चाहिए इक उम्र असर होते तक
कौन जीता है तिरी ज़ुल्फ़ के सर होते तक

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
एक्ट्रेस बनना नहीं चाहती था रेखा, बताया का क्या था सपना, टूटा तो बोलीं- उस समय मैं सिर्फ शादी...