सिंगर-एक्ट्रेस माइली साइरस (Miley Cyrus) ने कहा कि उन्होंने पहली बार एक लड़की को किस किया था. 'एसेशोबिज डॉट कॉम' के अनुसार, माइली साइरस (Miley Cyrus) ने एक पॉडकास्ट चैट के दौरान अपने पहले किस के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि टेनेसी में उन्होंने और उनकी स्कूल मित्र ने ऐसा किया था.
Mahashivratri 2019: महाशिवरात्रि पर 'हर हर महादेव' से यूं भरें हुंकार, भगवान शिव के सुनें ये 5 गाने
माइली ने कहा, "मैं उस समय बड़ी हो रही थी. मेरा पहला किस माध्यमिक स्कूल की एक लड़की के साथ हुआ था. यह टेनेसी के नैशविले की बात है." माइली ने कहा कि उन्होंने किसी लड़की के साथ किस करने के बारे में नहीं सोचा था और अभी भी वह ऐसा नहीं सोचती हैं.
खत्म हुई सलमान खान की फिल्म 'भारत' की शूटिंग, Video आया सामने
उन्होंने कहा कि वह हमेशा समलैंगिक अधिकारों की समर्थक रही हैं, तब भी जब वह काफी छोटी थीं और डिज्नी चैनल में बतौर बाल कलाकार काम करती थीं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं