विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2024

मैरी क्रिसमस को नहीं मिल रहे दर्शक, मेकर्स अब दिखा रहे हैं फ्री में, सिर्फ इतने रुपये कमा पाई कैटरीना कैफ की फिल्म

पिछले हफ्ते रिलीज हुआ कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मैरी क्रिसमस का बॉक्स ऑफिस पर हर दिन बुरा हाल होता जा रहा है. यह फिल्म साउथ की करीब 5 फिल्मों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

मैरी क्रिसमस को नहीं मिल रहे दर्शक, मेकर्स अब दिखा रहे हैं फ्री में, सिर्फ इतने रुपये कमा पाई कैटरीना कैफ की फिल्म
मैरी क्रिसमस को नहीं मिल रहे दर्शक
नई दिल्ली:

पिछले हफ्ते रिलीज हुआ कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मैरी क्रिसमस का बॉक्स ऑफिस पर हर दिन बुरा हाल होता जा रहा है. यह फिल्म साउथ की करीब 5 फिल्मों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेकिन हर दिन मैरी क्रिसमस को बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करना पड़ रहा है. आलम यह है कि कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की यह फिल्म अभी तक अपने बजट की आधी भी कमाई नहीं कर पाई है. ऐसे में मैरी क्रिसमस के मेकर्स ने अब फिल्म की बजट निकलाने के लिए बड़ा फैसला लिया है.

फिल्म को रिलीज हुए अभी एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है, लेकिन मैरी क्रिसमस की मेकर्स ने इसकी टिकट को फ्री कर दिया है. जी हां, इश बार की जानकारी बुक माई शो ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. जिसमें बताया गया है कि मैरी क्रिसमस की एक टिकट के साथ दूसरी टिकट बिल्कुल फ्री है. गौरतलब है कि सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर मैरी क्रिसमस फिल्म पिछले हफ्ते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आई. फिल्म में दोनों की एक्टिंग भी कमाल की है, लेकिन सिनेमा घरों तक ये फिल्म दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित नहीं कर पाई. 

इस फिल्म ने पहले दिन 2.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, वहीं दूसरे दिन 3.45 करोड़, तीसरे दिन 3.83 करोड़ और चौथे दिन यानी कि सोमवार को यह फिल्म 1.65 करोड़ रुपए का ही कारोबार कर पाई. इसके बाद लगातार मैरी क्रिसमस का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन घटता जा रहा है. फिल्म अपने छह दिन में कुल 13.83 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई है. बता दें कि विजय और कैटरीना कैफ की इस फिल्म को 60 करोड़ रुपए के भारी भरकम बजट में बनाया गया था, हालांकि अभी तक यह फिल्म अपने बजट का 50 परसेंट भी नहीं निकल पाई है. इस फिल्म की बात करें तो मैरी क्रिसमस फिल्म को फ्रेडरिक डार्ड की लिखी फ्रांसीसी नोवल ले मोंटे-चार्ज (बर्ड इन ए केज) पर बनाया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com