
बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने बहुत कम उम्र में इंडस्ट्री में कदम रख दिया था. उन एक्ट्रेसेस को अगर आप अब देखेंगे तो पहचान पाना बहुत मुश्किल होगा. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं जो इंडस्ट्री से अभी दूर हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. उनकी मॉडलिंग डेज की फोटो वायरल हो रही है. 14 साल की उम्र में ये एक्ट्रेस कैसी लगती थीं आप भी देखकर चौंक जाएंगे. हिंट के लिए बता दें इन्होंने अजय देवगन की फिल्म से डेब्यू किया था.
एक्ट्रेस की फोटो वायरल
अगर इस हिंट से भी आप नहीं पहचान पाए हैं तो आपको बता दें ये अजय देवगन की फिल्म टारजन से डेब्यू करने वाली आयशा टाकिया हैं. आयशा ने 14 साल की उम्र में ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. ये वायरल फोटो उनके करियर के शुरुआती दिनों की है. आयशा का अब लुक पूरी तरह से बदल चुका है. जिसे देखकर आप खुद चौंक जाएंगे.

क्यूट लग रही हैं आयशा
वायरल फोटो में आयशा ने शॉर्ट टॉप और पैंट पहनी हुई हैं. वो बहुत पतली लग रही हैं और उन्होंने पोनी बनाई हुई है. उनके चेहरे पर मासूमियत साफ दिख रही है. आयशा की इस फोटो पर लोग ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं. लोग उन्हें क्यूट कह रहे हैं.
बता दें आयशा आखिरी बार 2011 में आई फिल्म मोड़ में नजर आईं थीं. आयशा अक्सर प्लास्टिक सर्जरी की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं. वो कई बार ट्रोल्स को करारा जवाब दे चुकी हैं और अब लोगों के कमेंट पर रिएक्ट नहीं करती हैं. आयशा ने 2008 में फरहान आजमी से शादी की थी. इस कपल का एक बेटा भी है. आयशा अक्सर किसी ना किसी इवेंट में स्पॉट हो जाती हैं. जहां से उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं