प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के मॉस्को में हैं. जहां वह भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रुस में भारतीय सिनेमा के भी दीवाने हैं. जी हां, ना सिर्फ वहां के लोग बॉलीवुड की फिल्मों और एक्टर्स को चाहते हैं. बल्कि वहां के कुछ स्टार्स इंडियन मूवीज का हिस्सा रह चुके हैं. हम बात कर रहे हैं 1970 में आई मेरा नाम जोकर में रूसी की एक्ट्रेस सेनिया रियाबिनकिना कीं, जो राज कपूर की बड़ी मेहनत और प्यार से बनीं फिल्म मेरा नाम जोकर में नजर आई थीं. सेनिया रियाबिनकिना फिल्म में राज कपूर के साथ सर्कस में काम करने वाली लड़की मरीना का किरदार निभाती दिखी थीं. आज 54 साल बाद अगर आप उनकी तस्वीर देखेंगे तो शायद पहली नजर में उन्हें पहचान ही नहीं पाएंगे.
फिल्म में राजू बने राज कपूर जब जैमिनी सर्कस में काम करने जाते हैं तो वहां उनकी मुलाकात सर्कस में काम करने वाली मरीना से होती है.
मरीना अपने साथी कलाकारों से साथ रूस से इंडिया सर्कस करने आती है. यहां स्टेज पर साथ काम करते करते राजू को मरीना से प्यार हो जाता है और मरीना भी राजू को चाहने लगती हैं. लेकिन सर्कस खत्म होने के बाद मरीना वापस रूस चली जाती है और राजू का दिल टूट जाता है. देखा जाए तो फिल्म में सेनिया का रोल छोटा था लेकिन वो फिल्म का काफी अहम हिस्सा था.
मेरा नाम जोकर जोकर को रिलीज हुए पांच दशक से ज्यादा का समय हो गया है और खुद सेनिया 75 साल से ज्यादा उम्र की हो गई हैं लेकिन वो अभी भी बैले डांस करना नहीं भूली हैं. वो अभी भी डांस की प्रैक्टिस करती रहती हैं. सेनिया बैले डांस की प्रैक्टिस के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. सेनिया समय समय पर स्टेज शो करती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ को भी काफी इंजॉय करती हैं. वो अपने बच्चों और परिवार के फोटोज भी शेयर करती रहती हैं. इसके साथ इंडिया और बॉलीवुड के साथ उनका प्यार भी अभी तरोताजा है. कुछ समय पहले उन्होंने फिल्म मेरा नाम जोकर का एक सीन सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसमें वो राज कपूर के साथ नजर आ रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं