घर से बेघर नहीं हुए लवकेश, दोबारा बने 'बाहरवाला', अन्‍य घरवालों के लिए किया ये काम

Story By Shikha Sharma

बिग बॉस OTT में लवकेश कटारिया को उनके करीबी दोस्त विशाल पांडे ने "बाहरवाला" के रूप में पहचान लिया है. 


Instagram/@corrupt_tuber/

बिग बॉस ने लवकेश को ही "बाहरवाला" चुना था. लवकेश को अपनी असली पहचान बाकी घरवालों से छिपानी थी. 

Instagram/@corrupt_tuber/

लेकिन विशाल पहचान गए कि लवकेश ही "बाहरवाला" है..

Instagram/@vishalpandey_21/

इंस्टाग्राम पर चैनल द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में, बिग बॉस की आवाज लवकेश को यह कहते हुए सुनी जा सकती है कि वह "बाहरवाला" बनने में असफल रहे.

Instagram/@corrupt_tuber/

इसके बाद बिग बॉस ने घरवालों से लवकेश को निकालने के बारे में पूछा: "कौन कौन चाहता है कि लवकेश घर से बेघर हो जाए?"

Instagram/@corrupt_tuber/

रणवीर शौरी, चंद्रिका दीक्षित और अरमान मलिक को सहमति में हाथ उठाते हुए देखा गया. 

Instagram/@ranvirshorey/

इस बीच X पर The Khabri ने पोस्‍ट किया है कि लवकेश बेघर नहीं हुए हैं, और उन्‍हें दोबारा बिग बॉस ने बाहरवाला चुना है.

x/@TheKhabriTweets


इतना ही नहीं The Khabri अकाउंट पर ये भी कहा गया है कि इस वीक कोई घरवाला एलिमिनेट नहीं होगा. लवकेश ने सभी घरवालों को सेव कर लिया है.

x/@TheKhabriTweets

और देखें

सोनाक्षी के होने वाले पति जहीर के 'अंकल' हैं सलमान खान!

जहीर इकबाल कौन है, जिससे सोनाक्षी सिन्हा कर रही हैं शादी

Click Here