विज्ञापन

मिलिए तनुश्री दत्ता की बहन से जो दो फिल्मों में बनी हैं अजय देवगन की बेटी, अब काजोल से है खास कनेक्शन

Meet Tanushree Dutta sister : बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने मंगलवार रात इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और बताया कि कैसे 2018 से उनका शोषण किया जा रहा है. आइए आज हम आपको बताते हैं उनकी बहन के बारे में.

मिलिए तनुश्री दत्ता की बहन से जो दो फिल्मों में बनी हैं अजय देवगन की बेटी, अब काजोल से है खास कनेक्शन
Tanushree Dutta sister : तनुश्री दत्ता की बहन, बॉलीवुड में है बड़ा नाम
नई दिल्ली:

फिल्म आशिक बनाया आपने में अपने किलर लुक्स से फेमस हुई एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने मंगलवार को एक वीडियो शेयर कर सबको हैरान कर दिया, उन्होंने वीडियो में कहा कि घर में उन्हें परेशान किया जा रहा हैं. उन्होंने कहा मैं इस हरासमेंट से तंग आ चुकी हूं, यह 2018 से चल रहा है. अपने वीडियो में उन्होंने अपने ही घर पर शोषण करने का आरोप लगाया. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाए हैं, इससे पहले वह अजय देवगन पर रेप के आरोपी एक्टर आलोक नाथ की बॉलीवुड में वापसी का समर्थन करने का आरोप भी लगाया था. उन्होंने नाना पाटेकर पर 2008 में कथित तौर पर सेट पर यौन उत्पीड़न का आरोप भी लगाया था.

जब अजय के सपोर्ट में आई थी तनुश्री की बहन

तनुश्री दत्ता की बहन इशिता दत्ता ने अजय देवगन पर उनकी बहन के लगाए आरोपों पर खुलकर बात की, उन्होंने कहा इससे मैं मुश्किल स्थिति में पड़ सकती हूं, लेकिन जो सही है वह सही है. मेरी बहन सच का साथ दे रही हैं, अजय सर के साथ मेरा रिश्ता अलग है और इसका मेरी बहन के इमोशन से कोई लेना देना नहीं है. मुझे नहीं लगता कि अजय उनकी बातों से नाराज होंगे. इशिता ने उनका सपोर्ट करते हुए कहा कि अजय सर फिल्म प्रोड्यूसर नहीं हैं, इसलिए वह पूरी तरह से जिम्मेदार नहीं हो सकते हैं. यह एक ग्रुप डिसिशन होता है, मेरा मानना है कि वह इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते थे. बता दें कि अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे में आलोक नाथ नजर आए थे, जिसके बाद तनुश्री दत्ता ने अजय देवगन पर रेप के आरोपी को सपोर्ट करने का आरोप भी लगाया था.

Latest and Breaking News on NDTV

अजय देवगन के साथ दो फिल्में कर चुकी है तनुश्री दत्ता की बहन

बता दें कि तनुश्री दत्ता की बहन इशिता दत्ता अजय देवगन की फिल्म दृश्यम और दृश्यम 2 में उनके साथ काम कर चुकी हैं, जिसमें उन्होंने अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाया था. कहा जा रहा है कि इशिता दत्ता जल्द ही उनके साथ दृश्यम 3 में भी नजर आने वाली हैं. जबकि इशिता दत्ता  और उनके पति एक्टर वत्सल सेठ  काजोल के करीबी दोस्त हैं. दोनों को एक-दूसरे के परिवारों के साथ जश्न मनाते हुए अक्सर देखा गया है. वहीं खास बात यह है कि काजोल और वत्सल सेठ का बर्थडे एक ही दिन यानी 5 अगस्त को आता है. इतना ही नहीं वत्सल सेठ को अजय देवगन के बेटे का रोल निभाते हुए टार्जन द वंडर कार में देखा गया है. 

क्या है तनुश्री दत्ता का मामला

22 जुलाई को तनुश्री दत्ता ने रोते हुए सोशल मीडिया पर अपना वीडियो पोस्ट किया था, इसमें उन्होंने अपने ही घर पर शोषण का सामना करने का खुलासा किया. इससे तंग आकर उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज की और बताया कि पिछले चार-पांच साल से उन्हें परेशान किया जा रहा हैं. उन्होंने कहा- मैं कुछ काम नहीं कर पा रही हूं, हालांकि तनुश्री ने यह साफ नहीं किया कि वह लोग कौन हैं और वह पिछले 5 साल से तनाव और एंजाइटी से जूझ रही हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com