काफी दिनों बाद बॉलीवुड को दृश्यम 2 के साथ राहत मिली है, बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन की ये फिल्म जमकर धमाल मचा रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है. तब्बू और श्रिया के अलावा इस फिल्म में एक और एक्ट्रेस हैं जिन्होंने सभी ध्यान खींचा है, वो है फिल्म में अजय देवगन की बेटी अंजू सलगांवकर का किरदार निभा रही अभिनेत्री इशिता दत्ता. इशिता दत्ता फिल्म के पहले हिस्से में भी थीं, इशिता रियल लाइफ में बॉलीवुड की किसी लीड एक्ट्रेस से कम ग्लैमरस नहीं नजर आतीं. उनकी तस्वीरें देख कर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.
साल 2012 में तेलुगु सिनेमा से अपने करियर की शुरुआत करने वाली इशिता ने साल 2015 में अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म दृश्यम की.
फिल्म में अजय देवगन की बेटी का रोल निभा कर इशिता मशहूर हो गईं, इसी के साथ वह टीवी शोज में भी नजर आईं. दृश्यम के उनके किरदार को काफी पसंद किया गया है.
इशिता के हर लुक की आप तारीफ करते रह जाएंगे. ऑफ व्हाइट कलर के इस हाई स्लिट गाउन में इशिता हद से ज्यादा ग्लैमरस नजर आ रही हैं.
डेनिम के इस आउटफिट में इशिता का कैजुअल लुक भी बेहद कमाल नजर आ रहा है. सिंपल लेकिन ग्लैमरस अवतार देख फैंस भी हैरान रह जाते हैं.
बात चाहे वेस्टर्न आउटफिट्स की हो या फिर इंडियन वियर की इशिता हर अटायर को बखूबी कैरी करना जानती हैं. पिंक कलर की इस साड़ी के साथ इशिता ने खूबसूरत, स्टाइलिश ब्लाउज कैरी किया है जो उनके लुक में ग्लैम फैक्टर ऐड कर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Drishyam 2, Drishyam 2 Ajay Devgn Daughter, Drishyam 2 Photos, Drishyam 2 Films, Ishita Dutta Husband, Ishita Dutta Age, Ishita Dutta Sister, Ishita Dutta Child, Ishita Dutta Instagram, Ishita Dutta Serials, Ishita Dutta Twitter, NDTV Hindi News, ताजा खबर बॉलीवुड, बॉलीवुड ब्रेकिंग न्यूज 2022, Bollywood News In Hindi, Hindi Movies