
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमी फाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम के बाहर होने के बाद फाइनल में भारत से न्यूजीलैंड की भिड़ंत होगी. हालांकि इस रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम के उप-कप्तान केशव महाराज काफी चर्चा का विषय रहे. इसी बीच फैंस ने उनका इंडियन कनेक्शन ढूंढ लिया है, जो कि उनकी वाइफ लैरिसा हैं. केशव महाराज की पत्नी लेरिशा भारतीय मूल की हैं, जिनका डांस वीडियो इन दिनों चर्चा में आया है. दरअसल, लैरिसा पेशे से एक कथक डांसर और वकील हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर कई खूबसूरत तस्वीरों के अलावा डांस वीडियो भी हैं. उन्हीं में से एक में वह संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास के गाने सिलसिला ये चाहत का वीडियो पर डांस करती हुईं नजर आ रही हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में लैरिसा इंडिया लुक में अपने दोस्तों के साथ सिलसिला ये चाहत का पर खूबसूरत डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, हमारा पार्ट वन ट्रिब्यूट संजय लीला भंसाली की देवदास को. इस वीडियो को देख फैंस खुद को तारीफ करने से नहीं रोक पाए हैं.
कौन हैं लैरिसा महाराज
लेरिशा मुनुस्वामी एक वकील हैं, जो कमर्शियल कानून और मुकदमेबाजी में विशेषज्ञता रखती हैं. उनकी शादी दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट स्टार केशव महाराज से हुई है और अप्रैल 2022 में दोनों ने शादी कर ली. दिलचस्प बात यह है कि केशव की तरह लेरिशा के परिवार की जड़ें भी भारत के उत्तर प्रदेश में हैं. वह अपनी भारतीय विरासत से गहरा जुड़ाव रखती हैं और जब भी वह भारत आती हैं तो मंदिरों में जरुर जाती हैं.
वकील होने के अलावा लैरिसा एक कथक डांसर भी हैं और क्लासिकल इंडियन आर्ट को अपनी डांस परफॉर्मेंस के जरिए फैंस को दिखाती रहती हैं. वहीं सोशल मीडिया पर फैंस को भी उनके वीडियो और तस्वीरें काफी पसंद हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं