फिल्म प्रीमियर का मतलब इन दिनों ये हो चुका है कि उससे पहले सितारों का रेड कार्पेट पर वॉक जरूर होगा और उसके बाद ये चर्चे भी होते रहेंगे कि कौन सा सितारा किस लुक में नजर आया. फिल्म देखने लायक हो या न हो पर रेड कार्पेट पर सितारों के लुक्स जरूर यादगार हो जाते हैं. लेकिन एक जमाना ऐसा भी था जब फिल्म के प्रीमियर शोज सिर्फ फिल्म की तारीफ या आलोचना और जानकारों के रिएक्शन जानने के लिए हुआ करते थे. सितारे तब भी इन प्रीमियर शोज का हिस्सा होते थे. लेकिन उनकी सादगी ही शो का आकर्षण हुआ करती थी. ऐसे ही एक प्रीमियर में मीना कुमारी की सादगी देख आप उन पर फिदा हो जाएंगे. 1952 की इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में वो अपनी बहन और कोस्टार्स के साथ नजर आ रही हैं.
इस अंदाज में दिखीं मीना कुमारी
इस विंटेज फोटो को बॉलीवुड ट्रिविया पिक नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने शेयर किया है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं बायें से पहले जो शख्स हैं वो है उस दौर के नामी सितारे भारत भूषण हैं. उनके बगल में खड़ी हैं मीना कुमारी. उनके बगल में हैं उनकी बहन मधु अली और बाएं से आखिरी हैं उनके एक और कोस्टार सुरेंद्र. इस तस्वीर को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस दौर के सबसे हिट सितारे भी किस सादगी के साथ फिल्म के प्रीमियर में शामिल हुए थे. खुद मीना कुमारी एक सिंपल का कुर्ता पहने दिख रही हैं. उनके एक कंधे पर दुपट्टा डला है जिसके साथ उन्होंने बहुत छोटे झुमके पेयर किए हैं.
इस फिल्म का था प्रीमियर
इंस्टाग्राम हैंडल के मुताबिक ये फोटो 5 अक्टूबर 1952 में रिलीज हुई फिल्म बैजू बावरा के प्रीमियर की है. भारत भूषण फिल्म के टाइटल रोल में थे और मीना कुमारी उनकी लव इंटरेस्ट गौरी बनी थीं. फिल्म बादशाह अकबर के जमाने की थी जिसमें बैजू बावरा नाम का गायक तानसेन को चुनौती देता है. इसके साथ ही फिल्म में रोमांस का एक अलग एंगल भी नजर आता है. फिल्म के आखिर में बैजू और उनकी प्रेमिका दोनों नदी की गहराइयों में समा जाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं