Matto Ki Saikal Trailer: बॉलीवुड को राजनीतिक, सामाजिक मुद्दों से जुड़ी सुपरहिट फिल्में देनेवाले, अपनी उम्दा और वास्तविक कहानियों से लोगों को बड़े पर्दे पर समाज का आईना दिखानेवाले, निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा ने अब एक्टिंग करने की ओर कमद बढ़ा लिया है. बतौर एक्टर उनकी पहली फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. प्रकाश झा की फिल्म का नाम मट्टो की साइकिल है, जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म मट्टो की साइकिल का ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि प्रकाश झा केवल एक शानदार फिल्ममेकर की नहीं बल्कि बेहतरीन एक्टर भी हैं.
फिल्म मट्टो की साइकिल के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि इस फिल्म का कहानी एक ऐसे मजदूर है कि जिसका जिंदगी में उसकी साइकिल बेहद खास है. फिल्म में प्रकाश झा एक ऐसे मजदूर का किरदार कर रहे हैं. जब ये रोल प्रकाश झा के पास आया तब उन्होंने देरी न करते हुए तुरंत हामी भर दी. फिल्म के बारे में प्रकाश झा कहते है,'फिल्म की कहानी मेरे दिल को छू गई,ये ऐसे लाचार रोजगारों की कहानी हैं जो बड़े बड़े हाईवे,रोड और ब्रिज तो बनाते हैं लेकिन खुद की जिंदगी ऐसी पथरीली रास्तो के बीच फंस के रह जाती हैं जिसकी कोई मंजिल नहीं,जहां कोई रोशनी नहीं,सिर्फ दर्द की अंधेर रात बच जाती हैं. यह फिल्म मुझे मेरे 1980 की यादों में लेकर चली गई जब मैंने अपने करियर की शुरुआत डॉक्यूमेंट्री फिल्म्स और 'दामुल' से की थी जो कि मजदूरों के हालात पर बनाई गई थी'.
प्रकाश झा ने आगे कहा, 'जब फिल्म के डायरेक्टर गनी मेरे पास ये स्क्रिप्ट लेकर आये और उन्होंने मुझे मट्टो का अहम किरदार निभाने के लिए कहा तो मैंने फिल्म की कहानी सुनी. इसके बाद मैंने न सिर्फ एक्टिंग के लिए हा कहा बल्कि प्रोडक्शन की सहायता के लिए भी हाथ बढ़ाया'. 'मट्टो की सायकल' एक उम्मीद की कहानी है, जिसमें मट्टो एक दिहाड़ी मजदूर है जो अपने चार सदस्यों के परिवार के लिए पैसे कमाने के लिए साइकिल से शहर जाता है. फिल्म में बताया जाता है कि कैसे वह और उसका परिवार जीवन के साधारण सुखों पर बातचीत करते हैं. क्या उनका जीवन बदल जाएगा,क्या आखिरकार,मट्टो एक नई साइकिल खरीदने के अपने सपने को साकार कर पायेगा.
फिल्म मट्टो की साइकिल मथुरा की पृष्ठभूमि पर है, ऐसे में प्रकाश झा के अलावा मथुरा के प्रतिभाशाली थिएटर आर्टिस्ट अनिता चौधरी,डिम्पी मिश्रा, आरोही शर्मा और इधिका रॉय भी है. जिसका प्रीमियर 2020 में 25 वें बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में हुआ था. नवोदित फिल्म निर्माता एम.गनी द्वारा अभिनीत, यह एक स्लाइस-ऑफ-लाइफ फिल्म है. इस फिल्म का 17 वें वार्षिक दक्षिण एशियाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (SAIFF) में अमेरिकी प्रीमियर भी था. फिल्म काफी महोत्सव का हिस्सा भी बन चुकी हैं और अब जल्द ही सिनेमाघरों में 16 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार हैं.
काले रंग के आउटफिट में कूल अंजाद में दिखे कपिल शर्मा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं