बॉलीवुड एक्टर और मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में वीर दास पुराने हालातों की मौजूदा हालात से तुलना करते नजर आए हैं. वीर दास (Vir Das) ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वे लिखते हैं, 'याद है जब मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने कहा था कि इतिहास मेरे प्रति दयालु होगा? मुझे उस समय के हिसाब से यह काफी बेतुका लगा था, लेकिन बात 2021 की करें तो कहना चाहूंगा कि वे एकदम सही थे.'
Remember when Manmohan Singh said "History will remember me kindly"?
— Vir Das (@thevirdas) April 19, 2021
I thought it was nonsense at the time.
Cut to 2021...
Gotta say....the dude was so right.
बता दें, इस पोस्ट में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जिक्र एक्टर ने इसलिए किया है, क्योंकि हाल ही में मनमोहन सिंह ने कोविड-19 से लड़ने के कुछ जरूरी टिप्स दिए थे. एक्टर का यह पोस्ट लोगों को खूब पसंद आ रहा है और वे इसे जमकर रीट्वीट कर रहे हैं. वीर दास ने अपनी बात को आगे रखते हुए कहा है, 'स्पष्टीकरण. जब मैंने कहा कि बेतुका तो मेरे मायने इतिहास से थे. मुझे नहीं लगता कि हम कुछ याद रखते हैं. मैंने सोचा कि हम बहुत अस्थिर होंगे. मुझे लगता है कि हम सभी उन्हें हर दिन थोड़ा और ज्यादा याद कर रहे हैं.'
Clarification. When I say nonsense, I mean history. I didn't think we'd remember anything. I thought we'd be too fickle. I think we're all remembering him a little more each day.
— Vir Das (@thevirdas) April 19, 2021
आजकल कई फिल्मी एक्टर स्टैंडअप कॉमेडी में भी अपना हाथ आजमा रहे हैं और वीर दास (Vir Das) उन्हीं में से एक हैं. वीर दास फिल्मों में अपनी कॉमेडी से लोगों का दिल जीत चुके हैं. उन्हें ‘डेल्ही बेली', ‘बदमाश कंपनी', ‘मस्तीजादे', गो गोआ गॉन', ‘शादी के साइड इफेक्ट' और ‘नमस्ते लंदन' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं