सोशल मीडिया में कई बार ऐसा टैलेंट देखने को मिल जाता है, जिसे देखने के बाद लोग दांतो तले उंगली दबा लेते हैं. इन दिनों भी सोशल मीडिया में एक लड़के का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बाहुबली 2 का गाना 'जय जयकारा' गा रहा है. जिस तरीके से कैलाश खेर ने इस गाने को गाया है, बिल्कुल उन्हीं की तरह यह लड़का भी इस गाने को गा रहा है और उसके इस गाने को सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हुआ जा रहा है. यही वजह है कि सोशल मीडिया में यह तेजी से वायरल हो गया है.
Indiastalents नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में आप यह देख सकते हैं कि एक लड़का अपने दोस्तों के साथ सड़क पर खड़े होकर कैमरे के सामने बाहुबली 2 का गाना 'जय जयकारा' गा रहा है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि ऐसे टैलेंट को वायरल किया जाना चाहिए. देखने वालों को भी वीडियो खूब पसंद आ रहा है और अब तक इसे 1 लाख 62 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है. एक फैन ने तो कमेंट्स में यह भी लिख दिया है कि बचपन का प्यार नहीं, ये है देश की आवाज...
यूजर्स तरह-तरह से इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि इसे इंडियन आइडल का अवार्ड दो तो वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि तेरे सामने सारे फीके हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि पहले तो मुझे लगा था कि यह लड़का लिप सिंक कर रहा है, लेकिन यह तो इसकी ओरिजिनल आवाज निकली. तुम्हारे टैलेंट को सलाम.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं