बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपने डांस और अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इन दिनों एक्ट्रेस बतौर जज 'इंडियाज बेस्ट डांसर' (India's Best Dancer) में नजर आ रही हैं, जहां वह न कवेल कंटेस्टेंट के डांस को जज करती हैं, बल्कि खुद भी कई बार स्टेज पर धमाकेदार डांस कर सबको हैरान कर देती हैं. इस हफ्ते इंडियाज बेस्ट डांसर के मंच पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीम आई, जिसने शो के सेट पर खूब मस्ती की. इसी से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जहां मलाइका अरोड़ा 'बापू जी' के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
इंडियाज बेस्ट डांसर (India's Best Dancer) के मंच पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की टीम ने खूब मस्ती की. वहीं, 'बापू जी' भी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के साथ अनारकली डिस्को चली पर थिरकते नजर आए. लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि मलाइका और बापू जी का डांस देख जेठा लाल ने अपनी आंखें बंद कर लीं. वीडियो में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम इंडियाज बेस्ट डांसर के मंच पर खूब मस्ती करती नजर आई. जेठालाल से लेकर शो के बाकी सदस्यों ने भी मलाइका अरोड़ा के साथ जमकर डांस किया. उनका यह वीडियो इंडियाज बेस्ट डांसर के फैनपेज ने शेयर किया है, जिसे अभी तक 1 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
बता दें कि इंडियाज बेस्ट डांसर (India's Best Dancer) के इस एपिसोड को लेकर फैंस भी खूब एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. फैंस भी शो के इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, मलाइका अरोड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस बतौर जज इंडियाज बेस्ट डांसर में नजर आ रही हैं. इससे पहले उन्होंने इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल भी जज किया था. काम से इतर मलाइका अरोड़ा अपने ग्लैमरस लुक्स और स्टाइल को लेकर भी हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. उनकी फोटो हो या वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी होती है.
NDTV HEALTH: कैसे करें डायबिटीज को रिवर्स, जानें एक्सपर्ट से | Reverse Diabetes Naturally
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं