विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2025

महेश बाबू की बेटी सितारा 12 साल की उम्र में करने जा रही हैं डेब्यू! मां ने दिया ये जवाब

सितारा वर्तमान में हैदराबाद में CHIREC इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ रही हैं. वह कुचिपुड़ी के पारंपरिक नृत्य के साथ-साथ पश्चिमी बैले में भी वेल ट्रेन्ड हैं.

महेश बाबू की बेटी सितारा 12 साल की उम्र में करने जा रही हैं डेब्यू! मां ने दिया ये जवाब
सितारा जल्द करेंगी डेब्यू ?
Social Media
नई दिल्ली:

महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की बेटी सितारा घट्टामनेनी महज 12 साल की उम्र में ही सेंसेशन और उभरती हुई फैशनिस्टा बन गई हैं. स्टार किड के सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा फॉलोअर्स हैं और फिल्मों में डेब्यू करने से पहले ही उन्होंने अपने पब्लिक अपीयरेंस और टीवी कमर्शियल जैसे शॉर्ट प्रोजेक्ट्स के लिए खूब वाहवाही बटोरी है. अपनी लाइवली पर्सनैलिटी के कारण महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर के फैन्स उन्हें फिल्मों में देखना चाहते हैं. हाल ही में एक इवेंट के दौरान सितारा से पूछा गया कि क्या वह जल्द ही फिल्मों में कदम रखेंगी. जवाब में युवा स्टारलेट ने अपनी मां नम्रता से जवाब मांगा.

एक्ट्रेस ने शांति से जवाब दिया, "वह (सितारा) अभी सिर्फ 12 साल की है, इसलिए हमारे पास इस पर चर्चा करने के लिए बहुत समय है." बता दें कि सितारा एक लीडिंग ज्वेलरी ब्रांड का चेहरा हैं और इसके चलते कुछ साल पहले वो टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर दिखाई दीं. इससे वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली अब तक की सबसे कम उम्र की स्टार किड बन गईं.

दरअसल सितारा ने अपने पिता महेश बाबू की फिल्म सरकारू वारी पाटा के एक गाने पेनी में भी एक छोटा सा कैमियो किया था. इसके अलावा उन्होंने फ्रोजन 2 के तेलुगु-डब वर्जन के लिए बेबी एल्सा के किरदार को आवाज दी. इसके अलावा, उन्होंने अपनी पहली तनख्वाह 1 करोड़ रुपये पूरी तरह से दान में देने के लिए सुर्खियां बटोरीं, जो वंचितों की देखभाल और कल्याण का समर्थन करती है.

सितारा वर्तमान में हैदराबाद में CHIREC इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ रही हैं. वह कुचिपुड़ी के पारंपरिक नृत्य के साथ-साथ पश्चिमी बैले में भी वेल ट्रेन्ड हैं. इस बीच, उनके पिता, महेश बाबू, एसएस राजामौली के डायरेक्शन में अपनी आने वाले प्रोजेक्ट SSMB29 के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म के बड़े पैमाने पर होने की उम्मीद है, निर्माताओं ने सभी अपडेट को सीक्रेट रखा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com